Post Image

वास्‍तु के हिसाब से ये पौधे लायेंगे घर में सुख और समृद्धि

वास्‍तु के हिसाब से ये पौधे लायेंगे घर में सुख और समृद्धि

घर में हरे भरे पेड़ हो तो खूबसूरती के साथ वातावरण भी सुकून भरा लगता है. क्या आप जानते हैं पेड़ पौधे भी वास्तु से जुड़े हुए होते हैं? दरअसल पेड़-पौधों से निकलने वाली ऊर्जा घर में सुख-शांति लाने का भी काम करती है. वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक कुछ खास पौधों को घर पर लगाने से आर्थिक और मानसिक फायदे होते हैं. तो चलिए जानते हैं ऐसे ही कुछ पौधों के बारे में-

तुलसी 

हिंदू धर्म में इस पौधे की पूजा की जाती है वहीं दूसरे धर्मों में तुलसी के पौधे को सेहत के लिए अच्‍छा मान कर घर में जगह दी जाती है. शास्‍त्रों की माने तो तुलसी का पौधा लक्ष्‍मी का दूसरा रूप है. इसलिए लोग इसे आर्थिक दशा सुधारने के लिए घर के बाहर आंगन में लगाते हैं. वहीं इसका दूसरा पक्ष यह है कि इसमें अद्भुत औषधीय गुण होते हैं. जहां हर पौधा रात में कार्बन-डाई-ऑक्‍साइड रिलीज करता है वहीं तुलसी का पौधा रात में भी ऑक्‍सीन ही रिलीज करता है. ऐसा भी कहा जाता है कि तुलसी का पौधा घर में विपत्‍ती को आने से रोकता है. इस पौधे की पत्तियों को खाने-पीने में भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है.

 

ऑर्चिड्स

वास्‍तु शास्‍त्र के मुताबिक यह फूल अट्रैक्‍शन और फर्टिलिटी को बढ़ते हैं. इन्‍हें प्‍यार का प्रतीक माना जाता है. इन्‍हें देखते रहने पर मन को शांति मिलती है. वैसे यह फूल दिखने में भी बेहद खूबसूरत होते हैं इसलिए इन्‍हें घर के किसी भी कोने में रख देने से यह घर भी खूबसूरत ही दिखता है. अगर आपकी नयी नयी शादी हुयी है तो आपको अपने घर में ऑर्चिड के फूल जरूर रखने चाहिए.

यह भी पढ़ें-वास्तु में पॉजिटिव एनर्जी (Cosmic Energy) का महत्व और प्रभाव

रबड़ प्‍लांट 

वास्‍तु के हिसाब से रबड़ प्‍लांट की गोल-गोल पत्तियां वेल्‍थ और फाइनेंशियल ग्रोथ का प्रतीक होती हैं. मगर घर में इसे सही जगह प्‍लेस करना चाहिए तब ही इसका फायदा मिलता है. रबड़ा का पौधा हवा में मौजूद टॉक्सिंस को भी दूर करता है.

 

बैम्‍बू प्‍लांट 

वास्‍तु के हिसाब से देखा जाए तो बांस का पेड़ घर पर लगाने से सुख-समृद्धि आती है. इतना ही नहीं अगर आपको लगता है कि आप घर में निगेटिव एनर्जी महसूस कर रही हैं तो बैम्‍बू प्‍लांट लगाने से आप पॉजिटिव फील करते हैं. चाइनीज फेंगशुई में भी बैम्‍बू को सेहत और खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. बाजार में बैम्‍बू के छोटे प्‍लांट्स आते हैं जिन्‍हें आप घर में कहीं भी सजा सकते हैं.

 

Post By Shweta