अहमदबाद, 29 मार्च; देश में किए गए लॉकडाउन के कारण यातायात से लेकर, स्कूल, दुकानें और रेस्टॉरेंट सब बंद हैं। ऐसे में गरीबों और भिखारियों की परेशानी बहुत ज्यादा बढ़ गई हैं।
वहीं, कोरोना के मरीज और उनके परिवार भी मुश्किलों में जी रहे हैं। ऐसे में गुजरात के प्रसिद्ध मंदिरों सोमनाथ मंदिर और अंबाजी मंदिर ने एक-एक करोड़ रुपए का अनुदान सौंपा है।
ये रकम कोरोना से पीड़ितों के लिए राहत प्रदान करते हुए दी गई है। मंदिरों में गरीब एवं भिखारियों को भोजन भी बांटा जा रहा है। मुख्यमंत्री राहत कोष में लोग बढ़-चढक़र सहयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-कोरोना से फाइट: लोगो की मदद के लिए आगे आया सिख समाज
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशूभाई पटेल की अध्यक्षता वाले श्री सोमनाथ ट्रस्ट की ओर से 1 करोड़ रुपए का दान मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया गया। वहीं, इस कोष के लिए अंबाजी मंदिर की ओर से भी एक करोड़ एक लाख रुपए का दान दिया गया है।
आरासुरी अंबाजी माता देवस्थानम ट्रस्ट की ओर से भी यह कहा गया कोरोना वायरस के कारण इन दिनों लॉक डाउन की स्थिति में अंबाजी और इसके आस-पास रहने वाले जरूरतमंद लोगों के लिए फूड पैकेट तथा उनके भोजन की व्यवस्था भी ट्रस्ट की ओर से आरंभ कर दी गई है। अब तक करीब 3,500 व्यक्तियों और संस्थाओं ने सेवा भाव से योगदान दिया है।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in