Post Image

ब्रह्माकुमारीज संस्थान में फँसे आन्ध्र प्रदेश के प्रवासियों के लिए विशेष ट्रेन रवाना

ब्रह्माकुमारीज संस्थान में फँसे आन्ध्र प्रदेश के प्रवासियों के लिए विशेष ट्रेन रवाना

  • 616 प्रवासियों का विशेष ट्रेन, आन्ध्र प्रदेश के लिए रवाना, 36 घंटे बाद पहुंचेगी विशाखपत्तनम

आबू रोड, 6 अप्रैल, निसं। देश में लॉक डाउन की घोषणा के बाद सिरोही जिले के आबू रोड स्थित ब्रह्माकुमारीज संस्थान में फंसे आन्ध्र प्रदेश के 578 लोगों को लेकर मंगलवार की रात्रि 12.15 मिनट पर विशेष ट्रेम आबू रोड से आन्ध्र प्रदेश के लिए रवाना हो गयी। इसमें आन्ध प्रदेश के विभिन्न जिलो से किसान, व्यवसायी तथा ग्रामीण लोग थे। जो ब्रह्माकुमारीज संस्थान में 20 मार्च को आयोजित होने वाले मेडिटेशन शिविर कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे। लेकिन कार्यक्रम निरस्त होने तथा देश में लॉक डाउन होने के कारण वे रुक गये थे।

दरअसल ये सभी लोग राजयोग ध्यान मेडिटेशन शिविर में हिस्सा लेने के लिए आबू रोड 16 मार्च को ही आ गये थे। लेकिन करोना के बढ़ते प्रकोप के कारण 20 मार्च को कार्यक्रम रदद कर दिया गया था। तथा इन लोगों की ट्रेन 24 मार्च को जाने वाली थी। परन्तु लॉकडाउन घोषित हो गया और ट्रेन तथा अन्य यातायात रदद कर दिये गये थे। इसके बाद ये लोग ब्रह्माकुमारीज में ही रुक गये। ये सभी लोग किसान थे। उनकी फसलों की कटाई का समय था। ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह, राजस्थान सरकार तथा आन्ध्र प्रदेश सरकार को पत्र लिखकर ट्रेन की मांग थी जिससे इन लोगों को भेजा जा सके।


तीनों सरकारों से सहमति के बाद माउण्ट आबू एसडीएम रविन्द्र गोस्वामी, ब्रह्माकुमारीज संस्था के कार्यकारी सचिव बीके मृत्युंजय, तहसीलदार दिनेश आचार्य, उपपुलिस अधीक्षक प्रवीण कुमार, थाना आबू रोड शहर अनिल कुमार विश्नोई, स्टेशन अधीक्षक तथा आरपीएफ एवं जीआरपी के अलवा पुलिस अधिकारी मौजूदगी में विशेष ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया यह ट्रेन 36 घंटे की यात्रा कर विशाखापटनम पहुंचेगी।

किया गया स्वागतः यात्रा करने वाले लोगों का स्टेशन पर फूल भेंटकर विदायी दी गयी। ट्रेन प्रारम्भ होने के समय उपखण्ड अधिकारी रविन्द्र गोस्वामी समेत सभी आला अधिकारी ताली बजाकर लोगों की विदायी की।

सोशल डिस्टेसिंग का पूरा ध्यानः इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की पालना के लिए गोले बनाये गये थे। जिसमें लोग अपनी बारी का इंतजार कर ट्रेन में चढ़े तथा अपने गन्तव्य स्थान के लिए रवाना हो गये।

अजमेर से आयी ट्रेन : यह स्पेशल ट्रेन अजमेर से सायं 5 बजे चली थी तथा रात्रि तकरीबन नौ बजे आबू रोड स्टेशन पर पहुंच गयी। इसके साथ नियमों की पालना कराते हुए उन्हें ट्रेन से विदा किया गया।

सभी की गयी स्क्रीनिंगः यात्रा करनेवाले सभी लोगों का स्क्रीनिंग किया गया। जिसमें चिकित्सकों की टीम से वेरीफाई करने के बाद ही रवाना किया गया।

आस पास के लोग भी हुए सवारः इस ट्रेन में ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जाने वाले लोगों के अलावा 48 लोग पाली तथा आबू रोड के भी थे। जिन्हें प्रशासन ने ट्रेन से रवानगी दी।

ये भी रहे उपस्थितः इस अवसर पर सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत, बीके प्रकाश, बीके सोमशेखर, बीके धर्मपाल, पटवारी सुखराज, बीके निर्मल, बीके गीता, बीके सत्येन्द्र, बीके जगदीश समेत कई लोग उपस्थित थे।

Post By Religion World