नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर; भारत में छठ पूजा की तैयारियां जोरो पर हैं, सभी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो रहे हैं. बिहार में छठ पूजा को बड़ी श्रद्धा के साथ मनाया जाता है. देश के कोने-कोने से लोग यूपी-बिहार के लिए रवाना हो रहे हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश और बिहार की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है.छठ पूजा के खास अवसर और बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेनें आनंद विहार से मुजफ्फरपुर और नई दिल्ली से पटना के लिए दो निर्धारित की गई हैं. ऐसे ही, नई दिल्ली से पटना और दरभंगा के लिए दो अनिर्धारित स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की गई है. हम आपको रेलवे द्वारा चलाई जाने वाली इन विशेष छठ पूजा ट्रेनों के बारे में बताते हैं.
स्पेशल आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सुविधा स्पेशल / जोगबनी- आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन:-
गाड़ी क्रमांक 82416 आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी सुविधा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और 31 अक्टूबर को सुबह 05.20 बजे जोगबनी पहुंचेगी. वापसी के लिए यह ट्रेन सुबह 09.00 बजे जोगबनी से रवाना होगी और 11 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल पर सुबह 04 बजकर 05 मिनट पर पहुचेगी.
वहीं 0406 जोगबनी-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस गाजियाबाद, मुरादाबाद, चंदौसी, सीतापुर कैंट इन स्टेशनों पर रूकती हुई जाएगी. इस ट्रेन की रुटें गोंडा, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरे, बरौनी, बेगू सराय, खगड़िया, नौगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट, अररिया और फोर्बसगंज स्टेशन.
04042/04041 आनंद विहार टर्मिनल-जय नगर-आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक AC एक्सप्रेस ट्रेन:-
गाड़ी क्रमांक 04042 आनंद विहार टर्मिनल-जय नगर वीकली AC स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 10 बजे खुलेगी. 29 अक्टूबर 2019 को रात 11.45 बजे जय नगर पहुंचेगी. यह ट्रेन जय नगर से 30 अक्टूबर को सुबह 1 बज कर 35 मिनट पर आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होगी और अगले दिन 00.45 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में चौदह एसी थ्री-टियर कोच शामिल है. यह ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रूकती हुई आएगी.
यह भी पढ़ें-छठ पूजा विशेष: छठ पूजा पर जानिए भगवान सूर्य को क्यों जाना पड़ा काशी
04920/04919 फिरोजपुर-दरभंगा-फिरोजपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन:-
छठ पूजा के अवसर पर 1 नवंबर तक हर शुक्रवार गाड़ी क्रमांक 04920 फिरोजपुर-दरभंगावेकली स्पेशल ट्रेन फिरोजपुर से 4:45 बजे रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 10:30 बजे दरभंगा पहुचेगी. यह ट्रेन 3 नवंबर तक हर रविवार को दरभंगा से 03:30 बजे रवाना होगी और 04:55 तक फिरोजपुर पहुचेगी. इस ट्रेन में सोलह सामान्य श्रेणी के कोच हैं जो कि फरीदकोट, कोट कपूरा जंक्शन, बठिंडा, मनसा, जाखल, जींद, रोहतक, शकूरबस्ती, दिल्ली जंक्शन पर रुकेगी. वापसी के दौरान यह ट्रेन मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर स्टेशन पर रूकती हुई आएगी.
आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल ट्रेन:-
04090 आनंद विहार टर्मिनल-भागलपुर स्पेशल ट्रेन 1 नवंबर को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 12:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 10 बजकर 10 मिनट पर भागलपुर पहुंचेगी. फिर वापसी के दौरान यह ट्रेन 2 नवंबर को सुबह 11:30 बजे भागलपुर से रवाना होगी और जो अगले दिन दोपहर 01.15 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुचेगी. इस ट्रेन में एक एसी टू-टियर, एक एसी थ्री-टियर, नौ स्लीपर क्लास, सात जनरल क्लास और दो सेकेंड क्लास कम लगेज वैन कोच की हैं. यह ट्रेन आते और जाते हुए कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशन पर रुकेगी.
आनंद विहार टर्मिनल-जे नगर-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन:-
गाड़ी क्रमांक 04034 आनंद विहार टर्मिनल-जय नगर स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन 30 अक्टूबर को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह के 00:10 बजे रवाना होगी और दुसरे दिन रात को 11:45 बजे जय नगर पहुंचेगी फिर वापसी के लिए 31 अक्टूबर को सुबह 12:35 बजे जय नगर से रवाना होगी और आनंद विहार टर्मिनल 00.43 बजे पहुचेगी. इस ट्रेन में एक एसी टू-टियर, एक एसी थ्री-टीयर, नौ स्लीपर क्लास, पांच जनरल क्लास और दो विकलांग क्लास-सामान कोच वाले डिब्बे होंगे.
ट्रेन गाजियाबाद, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी स्टेशनों पर रुकेगी.
बता दें कि पश्चिम रेलवे 30 नवंबर को अहमदाबाद से सुविधा स्पेशल ट्रेन क्रमांक 82957 अहमदाबाद-गया सुविधा स्पेशल और 1 नवंबर को गाड़ी क्रमांक 09460 गया-अहमदाबाद स्पेशल चलाएगी. इन विशेष ट्रेनों में 2 A, 3 A एसएल और जनरल कोच हैं.