Post Image

ऑस्ट्रेलिया स्थित श्री शिव विष्णु मंदिर का होगा कायाकल्प: सरकार ने किया 160,000 डॉलर देने का ऐलान

ऑस्ट्रेलिया स्थित श्री शिव विष्णु मंदिर का होगा कायाकल्प: सरकार ने किया 160,000 डॉलर देने का ऐलान

विक्टोरिया में हिंदू सोसायटी को सरकार एक लाख 60 हजार डॉलर की राशि मुहैया करवाएगी। विक्टोरिया सरकार ने हिंदू सोसायटी के सांस्कृतिक और धरोहर केंद्र के विकास के लिए यह राशि देने का ऐलान किया है। इस राशि से सांस्कृतिक और धरोहर केंद्र के मार्ग और एंट्री प्वाइंट्स का विकास किया जाएगा। साथ ही 300 से भी ज्यादा कारों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। सांस्कृतिक और धरोहर केंद्र को श्री शिव विष्णु मंदिर के नाम से भी जाना जाता है। 1994 में इसे मंदिर का दर्जा दिया गया था।

विक्टोरिया सरकार का मानना है कि इससे आस-पास के हजारों हिंदू और भारतीयों को फायदा होगा। श्री शिव विष्णु मंदिर के विकास से हिंदू समुदाय की सांस्कृतिक धार्मिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। सरकार के कम्युनिटी इंफ्रास्ट्रक्चर एंड कल्चरल प्रीसिंगक्ट (CICP) प्रोग्राम के तहत यह राशि उपलब्ध करवाई जाएगी। हिंदू समुदाय द्वारा सांस्कृतिक और धरोहर केंद्र के विकास के लिए लंबे समय से राशि की मांग की जा रही थी। सरकार की ओर से राशि देने का ऐलान करने पर हिंदू समुदाय में खुशी की लहर है। विक्टोरिया की हिंदू सोसायटी की स्थापना 1982 में की गई थी वहीं इसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक शाखा की स्थापना 1994 में की गई।

दक्षिणी गोलार्द्ध का सबसे बड़ा मंदिर-

श्री शिव विष्णु मंदिर इस वक्त दक्षिणी गोलार्द्ध का सबसे बड़ा हिंदू मंदिर है।

ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है हिंदू धर्म का प्रसार-

ऑस्ट्रेलिया में हिंदू धर्म का तेजी से प्रसार हो रहा है। 2016 की जनगणना के अनुसार ऑस्ट्रेलिया में 440,000 हिंदू रहते हैं और हिंदू आबादी में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

रिपोर्ट- रिलीजन वर्ल्ड ब्यूरो

============================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta