साल का अंतिम सूर्य ग्रहण 11 अगस्त 2018 को
2018 का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण श्रवण अमावस, शनिवार 11 अगस्त को पड़ेगा। इस दिन शनिवार होने के कारण शनैश्चरी अमावस्या और हरियाली अमावस्या भी है।
यह सूर्य ग्रहण आंशिक होगा व भारत में नहीं दिखाई देगा। यह सूर्य ग्रहण उत्तरी कनाडा, ग्रीनलैंड, आइसलैंड, स्कैंडेविया, स्वालवर्ड, रूस, कजाकिस्तान, मंगोलिया और दक्षिण चीन (तिब्बत) को छोड़कर सम्पूर्ण चीन में देखा जा सकेगा। यह ग्रहण भारत मे द्र्शय नही है परंतु ज्योतिष के अनुसार, इस सूर्य ग्रहण का असर कुछ राशियों पर जरूर पड़ेगा।
भारतीय समयानुसार यह ग्रहण अश्लेषा नक्षत्र और कर्क राशि में 13:32 मिनट से शुरू होगा। ग्रहण का मध्यकाल दोपहर 15:16 मिनट पर होगा और समापन शाम 17:00 बजे होगा।
सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा इसलिए यहां सूतक का कोई असर नहीं होगा।
=====
ज्योतिषाचार्य प्रवीन चौहान