साल 2019 का आखिरी सूर्यग्रहण 26 अक्टूबर को लगेगा। ये सुबह दिखने वाला सूर्यग्रहण है। ये वलयाकार सूर्यग्रहण होगा। 26 दिसंबर 2019 के सूर्यग्रहण को भारत में केरल राज्य में कोयम्बटूर और मदुरै में स्पष्ट देखा जा सकेगा।
वर्ष का तीसरा और अंतिम सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर 2019 को लगेगा। यह वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा, जो भारतीय समयानुसार सुबह 08:21 से लेकर 11: 14 बजे तक रहेगा। यह ग्रहण भारत के साथ पूर्वी यूरोप, एशिया, उत्तरी/पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया और पूर्वी अफ्रीका में दिखाई देगा।
यह रहेगा 26 दिसम्बर को सूर्यग्रहण प्रारंभ और समाप्त होने का समय
सूर्यग्रहण 26 दिसंबर 2019 प्रारंभ समय – सुबह 8 बजकर 21 मिनट (26 दिसंबर 2019)
सूर्यग्रहण परमग्रास – सुबह 9 बजकर 31 मिनट (26 दिसंबर 2019)
सूर्यग्रहण दिसंबर 2019 समाप्ति समय – सुबह 11 बजकर 14 मिनट (26 दिसंबर 2019)
यह रहेगा 26 दिसम्बर (सूर्यग्रहण) 2019 को सूतक काल का समय
सूतक काल प्रारंभ- शाम 8 बजकर 21 मिनट से (25 दिसंबर 2019)
सूतक काल समाप्त – अगले दिन सुबह 10 बजकर 57 मिनट तक (26 दिसंबर 2019)