स्वामी अवधेशानंद गिरि ने मोदी केयर फंड में भेजी मदद, जनसेवा में जुटा आश्रम
हरिद्वार। कोरोना वायरस से पूरा देश लड़ रहा है। देश के प्रधानमंत्री के आह्वान पर लॉकडाउन के बाद देश के गरीबों की सेवा का प्रण सबने ले लिया है। संतों ने भी आश्रमों और अपने लोगों के जरिए सेवा शुरू कर दी है। जूना अखाड़ा महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरिजी ने कई दिन से अपने हरिद्वार आश्रम के व्यस्थापकों के जरिए जनसेवा शुरू करवा दी थी।
महाराजजी ने अपने द्वारा और अपने आश्रमों द्वारा जो प्रण लिया उसके और मजबूत करने के लिए बुधवार को भारत माता जनहित ट्रस्ट व समन्वय सेवा ट्रस्ट की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा इस वैश्विक आपदा से निपटने के लिए बनाए गए कोष PM CARES FUND के लिए ‘समन्वय सेवा ट्रस्ट’ की ओर से ₹ 5 लाख का व ‘भारत माता जनहित ट्रस्ट’ की ओर से ₹ 1.25 लाख का चेक आदरणीय अपर जिलाधिकारी महोदय, हरिद्वार को सौंपी।
अपने फेसबुक पर स्वामीजी ने संक्रमण से बचने के लिए “एंकात ही औषधि” का मंत्र दिया। पढ़िए पूरा संदेश…
विश्व के समक्ष ‘कोरोना’ के संक्रमण से बचने के लिए “एकांत ही औषधि है” व भारत सरकार द्वारा ‘लोकडाउन’ जैसे अनुशासन का पालन कर रहे साधनहीन बंधु-भगिनीयों के लिए आज परम पूज्य जूनापीठाधीश्वर आचार्यमहामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरि जी महाराज (अध्यक्ष, भारत माता मंदिर) की सतप्रेरणा से समन्वय सेवा ट्रस्ट, भारत माता मंदिर (हरिद्वार) एवं भारत माता जनहित ट्रस्ट के द्वारा प्रतिदिन उपयोग में आने वाली खाद्य सामग्री आटा, चावल, दाल, चीनी, मसाले, तेल आदि का वितरण श्री आई. डी. शास्त्री जी (सचिव, समन्वय सेवा ट्रस्ट), स्वामी कैलाशानन्द जी महाराज, स्वामी ललितानन्द गिरि जी महाराज (महंत, भारत माता मन्दिर) व श्री नरेश शर्मा जी (सामाजिक कार्यकर्ता) सहित अन्य प्रमुख कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया।
You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in