विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने नशा मुक्त जीवन जीने का किया आह्वान
ऋषिकेश, 1 जून. परमार्थ गंगा तट पर स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज के दिव्य संरक्षण में आयोजित पर्यावरण एवं जल संरक्षण को समर्पित मानस कथा में आज स्वामी श्री बालकानन्द जी महाराज, स्वामी वेदविद्यानन्द जी महाराज और अनेक विशिष्ट अतिथियों ने सहभाग किया. मानस की दिव्य धारा श्री मुरलधर जी महाराज के मुखारबिन्द से प्रवाहित हो रही है.
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर देश वासियों को नशामुक्त जीवन पद्धति अपनाने का आह्वान किया.
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर मोरार जी देसाई योग संस्थान के निदेशक बसवा रेड्डी जी ने स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से भेंट की दोनों के मध्य योग के माध्यम से नशामुक्ति और अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस को देहरादून में मनाने जैसे अनेक विषयों पर चर्चा हुई.
स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज ने कहा, “जिन्दगी चुनें तम्बाकू नहीं. याद रखे तम्बाकू जानलेवा है भगवान ने गिनती की साँसे दी है एक सिगरेट पीने से एक साँस कम हो जाती है, एक बीड़ी पीने से दो साँसे कम हो जाती है और एक पैकेट गुटका खाने से चार साँसे कम हो जाती है. उन्होने कहा कि भारत में दस लाख और विश्व स्तर में 70 लाख से अधिक लोग हर साल तम्बाकू और सिगरेट के सेवन अकाल मृत्यु को प्राप्त हो जाते है. सिगरेट और तम्बाकू कैंसर कारक है; कैंसर का सबसे बड़ा कारण है इससे हमें बचना चाहिये. स्वामी जी ने कहा कि हृदय रोग विशेषज्ञों ने बताया की दिल की बीमारी का प्रमुख कारण धूम्रपान है, लोग समझते है कि धूम्रपान से फेफड़े को ही नुकसान पहुंचता है परन्तु सच माने तो हृदय रोग का प्रमुख कारण धूम्रपान ही है. स्वामी जी ने लोगों को पेसिव स्मोकिग से सचेत रहने का संदेश दिया. जब घर के दूसरे लोग धूम्रपान करते है तो इसका असर परिवार के सदस्यों एवं आसपास के लोगों पर भी पड़ता है अतः अपने आसपास रहने वालों को भी तम्बाकू का सेवन न करने की सलाह दंे जिससे उनका और पूरे परिवार का जीवन सुरक्षित किया जा सकता है. स्वामी जी ने कहा, ’’अगर जीवन से है प्यार, तो तम्बाकू का करे बहिष्कार.’’
मोरार जी देसाई योग संस्थान के निदेशक डॉ. बसवा रेड्डी जी ने भी इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुये कहा योग को जीवन में अपनाकर नशे से दूर रहा जा सकता है. आगामी विश्व योग दिवस को भव्य स्तर पर देहरादून में मनाये जाने के विषय में स्वामी जी महाराज से बात की. उन्होने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री जी ने योग को विश्व में एक विशिष्ट पहचान दिलायी है अतः हम सभी को मिलकर योग को घर-घर पहुंचाना है. उन्होने सभी से आह्वान किया कि विश्व योग दिवस देहरादून में आयोजित योग महोत्सव को सफल बनाये और योग को जीवन का हिस्सा बनाये.
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर परमार्थ निकेतन देहरादून में दिव्य स्तर पर योग महोत्सव आयोजित कर रहा है. स्वामी जी महाराज ने सभी संस्स्थानों का आह्वान किया कि इस महोत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग ले और योगमय जीवन पद्धति अपनाये.
स्वामी जी महाराज ने श्री बसवा रेड्डी जी को शिवत्व का प्रतीक रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया.