Post Image

स्वामी तेजेशानंद बने श्री पंचायती अखाड़ा आनंद के महामंडलेश्वर

हरिद्वार, 27 फरवरी; निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के नेतृत्व में भोलागिरी आश्रम में स्वामी तेजेशानंद गिरि को श्री पंचायती अखाड़ा आनंद का महामंडलेश्वर नियुक्त किया गया.



निरंजनी एवं आनंद अखाड़े के संत महापुरुषों ने स्वामी तेजेशानंद गिरि का तिलक चादर भेंट कर उनका पट्टाभिषेक किया.

आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि ने कहा कि स्वामी तेजेशानंद गिरि एक विद्वान महापुरुष हैं. जो महामंडलेश्वर पद पर रहते हुए संपूर्ण भारत में भारतीय संस्कृति एवं सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर अखाड़े की परंपराओं को मजबूती प्रदान करेंगे.

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि कुंभ मेला भारतीय संस्कृति का शिखर पर्व है. महामंडलेश्वर बनने वाले महापुरुष सदैव ही राष्ट्र उत्थान में अपना योगदान प्रदान करते हैं.

यह भी पढ़ें-हरिद्वार महाकुंभ: जानिए माघी पूर्णिमा का जीवन में क्यों है खास महत्व

अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि ने कहा कि नवनियुक्त महामंडलेश्वर स्वामी तेजेशानंद गिरि आनंद अखाड़े की परंपरा को आगे बढ़ाएंगे.
मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी एवं श्री पंचायती अखाड़ा निरंजनी के सचिव श्रीमहंत रामरतन गिरि ने संयुक्त रूप से कहा कि संतों का जीवन सदैव सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए समर्पित रहता है.



इस दौरान श्रीमहंत रामरतन गिरि, श्रीमहंत ओमकार गिरि, श्रीमहंत लखन गिरि, महंत राधे गिरि, महंत नरेश गिरि, श्रीमहंत दिनेश गिरि, महंत शिवशंकर गिरि, दिगंबर बलवीर पुरी, स्वामी रघुवन, स्वामी रविवन, स्वामी आलोक गिरी, दिगंबर आशुतोष पुरी आदि संत मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें-वृन्दावन कुंभ मेला 2021 : पढ़िए वृन्दावन कुंभ से जुड़ी ख़ास खबरें

यह भी पढ़ें-अयोध्या: राम मंदिर के लिए निधि समर्पण अभियान से अब तक जुटाए गए 2500 करोड़

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta