मथुरा की सामाजिक संस्था स्वामी विवेकानंद जनजागृति ट्रस्ट ने कृष्ण की नगरी में किया है एक सराहनीय काम। गरीब, असहाय, ठंड में ठिठुरते लोगों के लिए वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने मलिन बस्तियों में, बठैन गेट के पास, राठौर नगर आदि मोहल्लों में रह रहे गरीब एवं असहाय, महिलाओं, बच्चों और वृद्धों को वस्त्र वितरण किए।
कुछ दिन पहले स्वामी विवेकानन्द जनजागृति ट्रस्ट ने गरीब, असहाय, भिखारी एवं बेसहारा लोगो, महिलाओं एवं बच्चों को कपडे इकट्ठे किए थे। इस साल गरीब लोगो को कपडे बांटने का उनका लक्ष्य करीब 1000 का है जो कि पूरा हो चुका है। इस कार्य में सोहनलाल गर्ल्स इण्टर काॅलेज के विद्यार्थियों एवं छात्राओं का भरपूर सहयोग मिला है। जहां से करीब 250 जोडी कपडे एकत्रित हो चुके है। इसके अलावा लालाराम मार्ग में होने वाले सत्संग भवन से भी करीब 150 जोडी कपडे एकत्रित हो चुके है।
ट्रस्ट के अध्यक्ष राहुल सक्सेना ने बताया कि वह पिछले 5 वर्षों से इस प्रकार का कार्यक्रम करते आ रहे हैं गरीब लोगों की सेवा करने में उन्हें बहुत अच्छा लगता है! ट्रस्ट की महिला पदाधिकारी पारित अग्रवाल ने बताया आगे भी वे इसी प्रकार का कार्यक्रम चलाती रहेंगी।