Post Image

तख्त श्री केसगढ़, जहां हुआ था सिख पंथ का जन्म

तख्त श्री केसगढ़, जहां हुआ था सिख पंथ का जन्म

श्री आनंदपुर साहिब का सबसे महत्वपूर्ण स्थान तख्त श्री केसगढ़ साहिब सिख धर्म के पांच तख्तों में से एक है. यहां गुरु साहिब का एक किला भी था. 13 अप्रैल 1699 में सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह ने खालसा पंथ की स्थापना की. इस मौके विशाल एकत्रीकरण में गुरु साहिब ने पांच प्यारों को अमृत छकाया तथा सिंह बनाया एवं खुद भी पांच प्यारों से अमृत छका. सिखों के पांच तख्तों में श्री अकाल तख्त साहिब अमृतसर साहिब, तख्त श्री पटना साहिब, तख्त श्री केसगढ़ साहिब, तख्त श्री हजूर साहिब तथा पांचवां तख्त श्री दमदमा साहिब है.

क्या कहता है इतिहास

इतिहास के अनुसार, बैसाखी पर 1699 में एक बहुत बड़े पंडाल में गुरु गोबिंद सिंह जी ने दीवान सजाए. संगत उनके वचन सुन ही रही थी कि गुरु जी अपने दायें हाथ में एक चमकती हुई तलवार लेकर खड़े हो गए. उन्होंने कहा कि कोई सिख हमें अपना शीश भेंट करें. यह सुनकर भाई दया राम खड़े हो गए और शीश हाजिर किया. गुरु जी बाजू पकड़कर उन्हें तम्बू में ले गए. कुछ समय बाद रक्त से भीगी तलवार लेकर तम्बू से बाहर आए. गुरु जी ने फिर एक और सिख के शीश की मांग की. भाई धर्म जी खड़े हो गए, उसे भी गुरु जी अंदर ले गए. गुरु जी बाहर आए और फिर शीश मांगा. अब मोहकम चंद व चौथी बार भाई साहिब चंद आगे आए. पांचवी बार हिम्मत मल हाथ जोड़कर खड़े हो गए, गुरु जी उन्हें भी अंदर ले गए. गुरु जी ने तलवार को म्यान में डाल दिया और सिंहासन पर बैठ गए. तम्बू में ही पांच शीश भेंट करने वाले प्यारों को नई पोशाकें पहनाकर अपने पास बैठा कर संगत से कहा कि यह पांचों मेरा ही स्वरूप हैं और मैं इनका स्वरूप हूं, ये पांच मेरे प्यारे हैं. तीसरे पहर गुरु जी ने लोहे का बाटा मंगवा कर उसमें सतलुज नदी का पानी डाल कर अपने आगे रख दिया. पांच प्यारों को सजा कर अपने सामने खड़ा कर लिया और मुख से जपुजी साहिब आदि बाणियों का पाठ करते रहे. पाठ की समाप्ति के बाद अरदास करके पांच प्यारों को एक-एक करके अमृत के पांच-पांच घूंट पिलाए. इस तरह पांच प्यारों से गुरु गोबिंद ने अमृत छका और अपने नाम के साथ भी श्री गोबिंद राय से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी कहलाए. इस स्थान पर ये इतिहास की अहम घटना हुई, उस तख्त श्री केसगढ़ साहिब स्थापित हुआ.

यह भी पढ़ें-एसजीपीसी के धर्म प्रचार की मुहिम से लोग सिखी से जुड़ेंगे

तख्त श्री केसगढ़ साहिब में 4 नवंबर को नगर कीर्तन निकाला जाएगा

तख्त श्री केसगढ़ साहिब के मैनेजर रणजीत सिंह ने बताया कि श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में 4 नवंबर को एक विशाल नगर कीर्तन सजाया जाएगा. यह नगर कीर्तन एसजीएस खालसा सीनियर सेकेंडरी स्कूल से शुरू होकर मुख्य बजार से होता हुआ बस अड्डे से रविदास चौक में ठहराव के उपरांत देर शाम तख्त श्री केसगढ़ साहिब में संपन्न होगा.

यह भी पढ़ें-रोहिंग्या मुसलमानों को मदद देने में लगी है सिखों की संस्था ‘खालसा ऐड’

स्कूली बच्चों के धार्मिक मुकाबले भी करवाए जाएंगे

श्री गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व के संबंध में केसगढ़ साहिब में 4 नवंबर को शाम 7 से रात 10 बजे तक स्कूली बच्चों के शबद गायन व कविता उच्चारण के धार्मिक मुकाबले करवाए जाएंगे. मैनेजर रणजीत सिंह ने बताया कि इस समागम में तख्त श्री केसगढ़ साहिब के जत्थेदार रघवीर सिंह, एसजीपीसी के प्रधान प्रोफेसर किरपाल सिंह बडूंगर, एसजीपीसी महासचिव भाई अमरजीत सिंह  चावला, एसजीपीसी सदस्य प्रिंसिपल सुरिंदर सिंह, हिमाचल प्रदेश से एसजीपीसी के सदस्यो डॉ. दलजीत सिंह भिंदर विशेष रूप से शामिल होंगे.

—————————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta