तमिल किसानों के लिए स्पेशल लंगर बनाकर हो रही सेवा
दिल्ली, 4 अगस्त; तमिलनाडु से आये किसान दिल्ली में अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए है. किसान काफी दिनों से जंतर-मंतर पर प्रदर्शन कर रहे है लेकिन उन्हें अबतक कोई जवाब नहीं मिला. केंद्र सरकार भले ही उन्हें मांगों को लेकर कोई आश्वासन न दे रही हो लेकिन दिल्ली के गुरूद्वारे उनकी मदद के लिए आगे आ गए है.
यह भी पढ़ें-सिख धर्म की सिंह सभा – बच्चों की मिली सिख धर्म की शिक्षा
दिल्ली के सबसे बड़े गुरूद्वारे श्री बंगला साहिब ने अपने दरवाजे किसानों की मदद के लिए खोल दिए है. दिल्ली की सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फैसला लिया है कि जंतर-मंतर पर धरना दे रहे किसानों को खाने की सहायता गुरुद्वारों से उपलब्ध करवाई जाएगी.
दिल्ली की सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGPC) ने कहा, “धरने पर बैठे किसान बड़ी दूर से आये है, न तो उनको पता है कि उन्हें खाना कहा मिलेगा और उनको यहां की भाषा भी नहीं आती. इसीलिए दिन में दो बार उन तक लंगर सेवा पहुंचाई जाएगी. उनको रहने के लिए जगह भी दी जाएगी अगर वो मांग करते है तो.
यह भी पढ़ें- गुरुद्वारों के चढ़ावों से पढ़ेंगे बच्चे
तमिलनाडु से आये किसान लंबे समय से जंतर-मंतर पर जुटे हुए है. कुछ लोगों की पोषण न मिलने की वजह से तबियत भी खराब हो गई है. कमेटी ने आगे कहा, किसान रोटी कम खाते है इसलिए उनको चावल भेजा जा रहा है. हालांकि कमेटी बने इस बात को स्पष्ट किया है कि हम धरने को बढ़ावा नहीं दे रहे बल्कि सिर्फ उनको गुरु का लंगर करा रहे है.
————————————-
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.