हिन्दुओं की आस्था का प्रतीक है यह मुस्लिम देवी का मंदिर
आज के दौर में धर्म के नाम कई तरह की बातें समाज को बरगला रही है, वहीं आज भी कई स्थान ऐसे हैं जहां धर्म को एक तरफ रखकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसालें पेश करते हैं। आज हम आपको ऐसे ही एक गांव के बारे में बताने जा रहे हैं जो हिन्दू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल है।
कहां है यह गांव
यह गांव गुजरात के अहमदाबाद से करीब चालीस किमी दूर है। इस गांव का नाम झूलासन है। इस गांव को हम हिन्दू मुस्लिम एकता की अनूठी मिसाल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यहां एक मंदिर में मुस्लिम महिला की पूजा की जाती है। जी हां बिलकुल सही सुना आपने….
क्या है मान्यता
झूलासन गांव में ऐसी मान्यता है कि सैंकड़ो साल पहले डोला नाम की एक मुस्लिम महिला ने उपद्रवियों से अपने गांव को बचाने के लिए बड़े साहसपूर्ण तरीके से उनका विद्रोह किया और गांव की रक्षा करते करते डोला ने अपनी जान दे दी. कहा जाता है कि मरने के बाद डोला का शरीर एक फूल में बदल गया था और बलिदान के चलते लोगों ने फूल के ऊपर ही मंदिर बनवा दिया.
डॉलर माता के नाम से भी प्रसिद्ध है यह मंदिर
गांव के लोग आज भी मानते हैं कि डोला आज भी न सिर्फ उनके गांव की रक्षा कर रही है बल्कि लोगों के दुख और दर्द को भी दूर करती है. इस मंदिर को डॉलर माता मंदिर के नाम से भी जानते है. क्योकि इस गांव में पंद्रह सौ से अधिक लोग अमेरिकी है. आपको बता दें कि सुनीता विलियम्स जब अंतरिक्ष यात्रा पर गई थी तब इस मंदिर में एक अखंड ज्योति जलाई गयी थी जो लगातार चार महीने तक जलती रही थी।
अब दन्तकथाएँ कितनी भी हो लेकिन सच्चाई यही है कि मुस्लिम महिला ने अपनी जान पर खेलकर वहां के लोगों की जान बचायी थी. यही कारण है की गांव के लोग आज भी अपने गांव को हिन्दू मुस्लिम एकता का प्रतीक मानते हैं।
@religionworldbureau