ईद उल अजहा के मौके पर, कुलगाम में हुआ आतंकी हमला
श्रीनगर, 2 सितम्बर; जम्मू कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान सुरक्षाबलों ने हैवी फायर कर आतंकियों को पस्त कर दिया. मुठभेड़ ऐसे मौके पर हो रही है जब यहां पर बड़े पैमाने पर लोग ईद उल अजहा अर्थात् बकरईद का त्यौहार मनाने उमड़े हैं. लोगों ने श्रीनगर के राडपोरा में बड़े पैमाने पर ईद की नमाज़ अता की. त्यौहार के पूर्व दिवस की शाम पुलिस बल पर पंथा चौक में आतंकी हमला हुआ.
यह भी पढ़ें- बारिश में ईद-उल-अजहा की नमाज़ पढ़ने के लिए खोले गुरुद्वारे के द्वार
प्रारंभिक तौर पर कहा जा रहा है कि यह हमला आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने किया है. इस दौरान आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. पुलिसकर्मियों को ले कर जा रही बस पर हमला हुआ. हमले में 1 जवान शहीद हो गया और लगभग 8 घायल हो गए. आतंकियों को लेकर जांच की जा रही है.
माना जा रहा है कि यहां पर और आतंकी हो सकते हैं ऐसे में पूरे क्षेत्र को घेर कर सर्चिंग की जा रही है. यह क्षेत्र बहुत व्यस्त रहता है. त्यौहार के दिन यहां पर अधिक चहल पहल रहने से यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यहां सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में पाकिस्तान समर्थित आतंकियों के हमले बढ़ने लगे हैं. सेना के जवान मुस्तैदी से सर्चिंग कर रहे हैं.
—————————–
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.