थाई फुटबाल टीम ने लिया परम्परागत समारोह में हिस्सा, होगी बौद्ध भिक्षु के तौर पर नियुक्ति
बैंकाक, 25 जुलाई; पिछले दिनों थाईलैंड की गुफा से 11 थाई फुटबॉलर टीम बचायी गयी थी. मंगलवार को पहली बार बौद्ध मंदिर में आयोजित एक समारोह में शामिल यह टीम शामिल हुयी. स्थानीय लोगों के द्वारा फेसबुक लाइव के जरिए इस समारोह को दिखाया गया. यहां उन सभी लड़कों ने अपने परिवार के साथ मिलकर ईश्वर का धन्यवाद दिया और बचावकर्मियों में से मारे गए एक कर्मी के लिए प्रार्थना भी की.
बता दें कि थाईलैंड के चियांग राई की गुफा में फंसे 11 फुटबॉलर लड़कों और उनके एक कोच को बचाने के लिए पूरी दुनिया की रेस्क्यू टीम लग गई थी.
चियांग राई के एक अधिकारी ने अपने फेसबुक पर बताया कि इन ग्यारह लड़कों और उनके कोच को बौद्ध भिक्षु के रूप में नियुक्त किया जाएगा. बौद्ध धर्म थाईलैंड का मुख्य धर्म है जहां पूरी आबादी का 90 प्रतिशत से अधिक बौद्ध धर्म का अनुयायी है.