Post Image

भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खुले

बद्रीनाथ, 15 मई; देश में लागू लॉकडाउन के बीच उत्तराखंड में आज सुबह तड़के बद्रीनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। कपाट खुलने से पहले बद्रीनाथ धाम को फूलों से भव्य तरीके से सजाया गया।



बताया जा रहा है कि मंदिर आज सुबह तड़के करीब 4.30 बजे पूरे विधि-विधान के साथ खुला। इस दौरान महज गिनती के ही लोग मंदिर में देखे गए।

खबरों से मिली जानकारी के मुताबिक, बद्रीनाथ में होने वाला विष्णु सहस्त्रनाम पाठ पीएम मोदी के नाम का होगा। देश को कोरोना वायरस महामारी से मुक्ति की कामना की जाएगी।

भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खुलेमंदिर के कपाट खुलने के वक्त मंदिर के मुख्य पुजारी रावल, धर्माधिकारी भूवन चन्द्र उनियाल, राजगुरु समेत कुछ लोग ही शामिल हो सके।
इस दौरान सभी ने मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया। इससे पूर्व पूरे मंदिर परिसर को सैनिटाइज किया गया था।

कपाट खुलने से पूर्व गर्भ गृह से माता लक्ष्मी को लक्ष्मी मंदिर में स्थापित किया गया और कुबेर जी व उद्धव जी की चल विग्रह मूर्ति को गर्भ गृह में स्थापित किया गया।

यह भी पढ़ें-लॉकडाउन के बीच 15 मई को खुलेंगे बाबा बद्रीनाथ के कपाट

कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालु नदारद

भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट पूरे विधि-विधान के साथ खुलेबता दें कि हर बार जब भी मंदिर के कपाट खोले जाते हैं उस दौरान बद्रीनाथ के सिंह द्वार पर संस्कृत विद्यालय के छात्रों का मंत्रोच्चार और स्वस्तिवाचन होता है।



लेकिन कोरोना वायरस महामारी के चलते यह इस बार नहीं हो पाया। वहीं भारतीय सेना गढ़वाल स्कॉउट के बैंड बाजों की मधुर ध्वनि और भक्तों के जय बद्रीनाथ विशाल के जयकारे भी पूरे बद्रीनाथ धाम से गायब रहे। कोरोना महामारी के चलते श्रद्धालु नदारद रहे हैं।

[video_ads]

You can send your stories/happenings here: info@religionworld.in

Post By Shweta