तृतीय गौ महामहोत्सव 15 से 21 अप्रैल, विशेष भागवतकथा का आयोजन
- 14 अप्रैल को निकाली जायेगी भव्य कलश यात्रा
होडल, 13 अप्रैल; प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी देवी चित्रलेखा जी के मार्गदर्शन में बीमार, लाचार एवं असहाय गौवंश सेवार्थ हेतु गौ सेवा धाम हॉस्पिटल, होडल में गौमाताओं के सेवार्थ सबसे विशाल कार्यक्रम 15 से 21 अप्रैल तृतीय गौ महामहोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा आयोजन होने जा रहा है।
भागवत भास्कर पूज्य कृष्णचन्द्र शास्त्री जी ‘ठाकुरजी’ के मुखारविन्द से कथा वाचन किया जायेगा। जिसमे पिछले बर्ष की तरह इसवर्ष भी महान संतगणो का आगमन रहेगा।
गौ महामहोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा एवं 14 अप्रैल को होने वाली भव्य कलश यात्रा की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी हैं।
तैयारियां इस प्रकार हैं
- 100×200 feet का वाटर प्रूफ पाण्डाल की व्यवस्था की गई
- भक्तगण एवं भगवत प्रेमीजनो के लिए कथा में आने जाने के लिए कुछ जगहांे पर बसों की व्यवस्था की है
- बहार से आए भक्तगण एवं भगवत प्रेमीजनो के लिए रहने व खाने की व्यवस्था भी की गई है
अतः भक्तगण एवं भगवत प्रेमीजनो से आग्रह की कथा में ज्यादा से ज्यादा संख्या एवं समय पर पधारकर गौ महामहोत्सव एवं श्रीमद् भागवत कथा को एक बडा प्रारूप दें।
भव्य कलश यात्रा का तैयारियां…