Post Image

कोरोना महामारी से बचने के लिए भगवान महावीर के दर्शन को अपनाए – आचार्य लोकेश

नई दिल्ली,  25 अप्रैल; भगवान महावीर की 2620वीं जयंती के अवसर पर अहिंसा विश्व भारती संस्था द्वारा वेबिनार का आयोजन संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आचार्य डॉ लोकेशजी के सानिध्य एवं संस्था के उपाध्यक्ष श्री अभय कुमार जैन की अध्यक्षता में किया गया । वेबीनार में उद्घाटन भाषण का प्रसारण केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल के वीडियो संदेश से हुआ ।



विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी सहित कई महानुभावों ने वेबीनार में भाग लिया एवं भगवान महावीर जयंती पर आयोजकों को शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने कहा कि भगवान महावीर का दर्शन मौजूदा कोरोना महामारी के समय में अधिक प्रासंगिक है। महावीर जयंती के पावन पर्व पर सेवा भाव हम सभी के जीवन में प्राथमिकता रखता है।

जैन धर्म पूरे समाज को सेवा कार्यों के लिए प्रेरणा प्रदान करता है। मानवता को शांति और अहिंसा का संदेश देने वाले भगवान महावीर के विचार इस कार्यक्रम के माध्यम से सही मायने में भावी पीढ़ी में सेवा भाव को उजागर करेंगे जिससे समाज, देश और धर्म को लाभ होगा ।

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि भगवान महावीर का जियो और जीने दो का संदेश आज पूरे विश्व के लिए एक सबक भी है और एक संदेश भी है। आज विश्व को सत्य अहिंसा शांति और सद्भावना की आवश्यकता है जिसकी राह भगवान महावीर ने हजारों वर्ष पूर्व समाज को दिखाई थी।

उन्होंने कहा कि मानव जाति के लिए भगवान महावीर के सिद्धांत आज भी उतने ही प्रभावी हैं जितने हजार वर्ष हजारों वर्ष पूर्व थे। उन्होंने वर्तमान कोरोना काल में भी आचार्य लोकेशजी के नेतृत्व में अहिंसा विश्व भारती संस्था एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महावीर के सिद्धांतों पर आधारित मानव जाति एवं समाज के लिए किए जा रहे कार्यों की सराहना की।

अहिंसा विश्व भारती के संस्थापक आचार्य डॉ लोकेशजी ने कहा कि भगवान महावीर जन्म कल्याणक दिवस को मौजूदा कोरोना महामारी के माहौल में सेवा कार्यों के साथ सादगी से मनाया जा रहा है व कोरोना से बचाव में उपयोगी “जैन जीवन शैली” को जन जन तक पहुँचाने के लिए यह आयोजन अवश्य कारगर साबित होगा। उन्होंने कहा कि देश के सामने इस समय बहुत बड़ी चुनौती है यह समय मानवता को बचाने का है भगवान महावीर दर्शन को अपने जीवन में उतारने का है। हमें हर एक इंसान के जीवन को सुरक्षित करने के लिए हर संभव प्रयास करने हैं, तभी यह मानव जन्म सार्थक हो सकेगा ।

अध्यक्षीय भाषण में प्रसिद्ध उद्योगपति व समाजसेवी श्री अभयकुमार जैन ने कहा कि जो शस्त्र धारी होता है वो वीर होता है और जो शास्त्र धारी होता है वो महावीर होता है उन्होंने भगवान महावीर द्वारा प्रतिपादित जैन जीवन शैली को जन जन तक पहुँचाने की अपील की.

यह भी पढ़ें-महावीर जयंती विशेष : महावीर स्वामी ने बनाए थे ये 5 महाव्रत

वेबीनार के वक्ता रीलिजन वर्ल्ड के संस्थापक श्री भव्य श्रीवास्तव ने कहा कि भगवान महावीर का दर्शन विज्ञान की कसौटी पर खरा उतरता है उसे दुनिया भर में फैलाने का सही समय है उन्होंने भारतीय संस्कृति, अहिंसा व अनेकांत के दर्शन को पूज्य आचार्य डॉ लोकेशजी पिछले 38 वर्षो से विश्व भर में जन-जन तक पहुंचाने में निरंतर प्रयासरत है| सभी धर्मों में समन्वय के लिए उनके प्रयास अनूठे है।

प्रख्यात लेखक श्री दिलीप धींग ने कहा कि अहिंसा विश्व भारती संस्थान आचार्य डॉक्टर लोकेश जी के सानिध्य में भगवान महावीर संदेश के अनुसार विश्व में शांति, स्वास्थ्य, सद्भावना, समृद्धि के जरिये मानवता के स्तर को निरंतर बढ़ा रहे है, सराहनीय है।



कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री साजन शाह के संयोजकीय वक्तव्य से हुआ। योगाचार्य देवचंद, तारकेश्वर मिश्रा, करण कपूर, जावेद, विनीत शर्मा सहित सैकड़ों श्रद्धालु कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े । वेबीनार के अन्त में धन्यवाद ज्ञापन श्री हिरेन पटेल द्वारा किया गया ।

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta