लखनऊ, 1 अगस्त; पूरे देश में ईद-उल-अजहा का त्यौहार पूरे जोए शोर से मनाया जा रहा है. ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बकरीद के लिए गाइडलाइंस जारी की हैं.
आइये जानते हैं क्या है वो गाइड लाइन्स-
बकरीद को लेकर सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के मुताबिक, मस्जिद में सामूहिक नमाज पर रोक लगाई गई है.
खुले में जानवरों की कुर्बानी करने और खुले में मांस ले जाने की इजाजत नहीं होगी.
सांप्रदायिक भावनाओं का ध्यान रखने और लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ में लोग इस गाइडलाइन्स का पालन करते हुए घर पर ही नमाज़ पढ़ रहे हैं. त्यौहार पर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े सुरक्षा प्रबंध किए हैं. लखनऊ में भी सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं, जो पुलिस के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में दिन भर भ्रमण करेंगे.
लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह के बाहर भी सेंट्रल फोर्स तैनात की गई है ताकि किसी भी हाल में नमाज़ियों की भीड़ इक्कट्ठी न हो.
बकरीद के मौके पर मुल्क को बधाई देते हुए इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने अपील की है कि वो कुर्बानी के असली मकसद को अपनी जिंदगी में जरूर उतारें. कुर्बानी को लेकर जो एडवाइजरी जारी हुई है उसका पालन जरूर करें.
उन्होंने लोगों से ईद-उल-अजहा की नमाज घर पर अदा करने की अपील के साथ कहा कि कोरोना संक्रमण तेजी से प्रदेश में पैर पसार रहा है, इसलिए हम सभी को सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करना चाहिए. उन्होंने लोगों से कहा कुर्बानी घरों में ही करें और सोशल मीडिया पर इसकी फोटो न डालें.
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in