राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सौहार्द से आएगी देश में शांति
टोहाना, 31 जुलाई; भूना में रविवार को राष्ट्रीय एकता एवं सांप्रदायिक सौहार्द विषय पर एक दिवसीय सर्वधर्म सम्मेलन आयोजित किया गया. इस सम्मलेन के अंतर्गत भारत में फैली अशांति को दूर करने के लिए और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखने की अपील की गयी.
यह कार्यक्रम ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के चीफ इमाम डॉ. उमेर अहमद इलियासी के सहयोग से आयोजित हुआ.
इस सन्दर्भ में इमाम डॉ. उमेर अहमद इलियासी ने रिलीजन वर्ल्ड को बताया, “इस एक दिवसीय सर्वधर्म सम्मेलन के आयोजन का मकसद उन चंद लोगो पर निशाना साधना था जो मुल्क के अन्दर का माहौल ख़राब कर रहे हैं. हमारे देश में हम सब भारतीय है और जाति से ऊपर उठकर कार्य करना है. हमे भारत को मजबूत करना है भारतीयता को मजबूत करना है ये हमारा मकसद था. उन्होंने आगे कहा, “इस कार्यक्रम का निष्कर्ष यह निकला है कि हम सब मिलकर भारत को विश्वगुरु बनायेंगे और इसके लिए हम सब मिलकर भारत को और भारतीयता को मजबूत करेंगे. हम चाहते हैं कि हमारे मुल्क के अन्दर रहने वालों में खुशहाली आये और चारो ओर अमन हो.” इस सम्मलेन में पूरे हरियाणा प्रदेश के इमाम एकत्रित हुए और उन्होंने देश की खुशहाली,अमन और अखंडता बने रखने के लिए दुआ की.
सम्मेलन में सर्व धर्म संसद के अध्यक्ष आचार्य गोस्वामी सुशील महाराज से रिलीजन वर्ल्ड ने बात कि तो उन्होंने बताया कि हिंसा का किसी धर्म में कोई स्थान नहीं है, कोई धर्म घृणा नहीं सिखाता है. जो लोग धर्म को हिंसा, अलगाववाद और भेदभाव के लिए इस्तेमाल करते हैं, वे अपने धर्म के प्रति सच्चे वफादार कैसे हो सकते हैं? उन्होंने कहा, मंदिर का पुजारी हो या मस्जिद के मौलाना दोनों पूजा तो एक ही ईश्वर की कर रहे हैं…तरीके अलग ज़रूर हो सकते हैं लेकिन बंदगी तो उसी भगवान और अल्लाह की कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि “अगर हम सब मिलकर एक ही मकसद यानि सर्वधर्म सद्भाव के मकसद से से कार्य करने लगे तो कोई भी अन्य हमारी एकता और अखंडता में दरार नहीं डाल सकता.”
इस अवसर पर हरियाणा वक्फ बोर्ड के चेयरमेन एवं विधायक पुन्हाना (नूंह) चौधरी रहीश खान ने कहा कि देश की एकता व अखंडता के लिए मुस्लिम समाज के अनगिनत लोगों तथा बुजुर्गों ने कुर्बानियां दीं.
अंत में हरियाणा वक्फ बोर्ड टोहाना के संपदा अधिकारी उबेदुल्लहा खानं ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया। सर्व धर्म सम्मेलन में भाजपा प्रदेश सचिव मुकेश गौड़, जिला अध्यक्ष वेद फुलां, नप चेयरमैन दर्शन नागपाल, जनवीर फौजी, जिले सिंह बराला सहित सभी धर्मों के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे.
————————
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.