अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प देंगे धार्मिक स्वतंत्रता पर भाषण
वाशिंगटन, 19 सितम्बर; अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप धार्मिक स्वतंत्रता पर 23 सितम्बर को न्यूयॉर्क में एक अहम भाषण देंगे। इस भाषण में ट्रंप धर्म के आधार पर लोगों के खिलाफ होने वाले हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय से ठोस कदम उठाने की अपील करेंगे।
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव स्टेफनी ग्रिशम ने कहा कि 23 सितंबर को ट्रंप ‘ग्लोबल कॉल टू प्रोटेक्ट रिलिजियस फ्रीडम’ कार्यक्रम की मेजबानी करने के साथ ही मुख्य भाषण देंगे। उपराष्ट्रपति माइक पेंस भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे और वह राष्ट्रपति ट्रंप को मंच पर आमंत्रित करेंगे।
ग्रिशम ने कहा कि राष्ट्रपति धर्म या मान्यताओं के आधार पर लोगों के खिलाफ होने वाले हमलों को रोकने के संबंध में ठोस कदम उठाने और उपासना स्थलों एवं सभी धर्म स्थलों की पवित्रता सुनिश्चित करने की दिशा में काम करने की अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील करेंगे।
स्टेफनी ग्रिशम ने आगे कहा कि ट्रंप धार्मिक स्वतंत्रता को संरक्षित रखने के जारी प्रयासों के लिए अंतरराष्ट्रीय समर्थन को बढ़ाने की दिशा में काम कर रहे हैं। राज्य प्रायोजित एवं राज्येतर व्यक्ति या संगठनों द्वारा उपासना स्थलों को तबाह करने और उनके खिलाफ हमले बढ़ने तथा धर्म के आधार पर लोगों का दमन बढ़ने के मद्देनजर ये प्रयास किए जा रहे हैं।