वसंत पंचमी के दिन सिद्धि और सर्वार्थसद्धि योग जैसे दो शुभ मुहूर्त का संयोग बन रहा है। इस कारण पंडितों ने इसे वाग्दान, विद्यारंभ, यज्ञोपवीत आदि संस्कारों और अन्य शुभ कार्यों के लिए श्रेष्ठ माना है। आइये जानते हैं सरस्वती पूजन का शुभ मुहूर्त और पूजन विधि
वसंत पंचमी शुभ मुहूर्त
वसंत पंचमी बुधवार सुबह 10.45 बजे से 30 जनवरी गुरुवार दोपहर 1.20 बजे तक रहेगी।
29 जनवरी 2020, बुधवार को वसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त : 10.45 से 12.35 तक
30 जनवरी 2020, गुरुवार को वसंत पंचमी का शुभ मुहूर्त: 6.00 से 7.30, 12.20 से 1.20 बजे तक
पूजन विधि
- प्रात: काल सभी दैनिक कार्यों से निवृत्त होने के उपरांत मां भगवती सरस्वती की आराधना का प्रण या कहें कि संकल्प लेना चाहिए।
- स्नान के बाद भगवान गणेश जी का ध्यान करना चाहिए।
- स्कंद पुराण के अनुसार सफेद पुष्प, चन्दन, श्वेत वस्त्रादि से देवी सरस्वती जी की पूजा करना चाहिए।
- सरस्वती जी का पूजन करते समय सबसे पहले उनका स्नान कराना चाहिए इसके पश्चात माता को सिन्दूर व अन्य श्रृंगार की सामग्री चढ़ाएं।
- इसके बाद फूल माला चढ़ाएं।
- संगीत के क्षेत्र में हैं तो वाद्य यंत्रों की पूजन करें और अध्ययन से नाता है तो समस्त विद्या सामग्री कलम, किताब, नोटबुक आदि का पूजन करें।
- संभव हो सके तो मोर का पंख मां सरस्वती को चढ़ाएं।
- आंगन में रंगोली सजाएं।
- आम्र मंजरी भी देवी को अर्पित करें।
- वासंती खीर या केशरिया भात का भोग लगाएं।
- स्वयं भी केशरिया, पीले, वासंती या श्वेत परिधान पहनें।
- फूलों से मां सरस्वती पूजन स्थल का श्रृंगार करें।
- मां शारदा की आरती, सरस्वती मंत्र आदि से आराधना करें।
- पीले चावल से ॐ लिखें और उसका भी पूजन करें।
यह भी पढ़ें-वसंत पंचमी विशेष: जानिए सरस्वती पूजन की सही तिथि और वसंत पंचमी के बारे में
देवी सरस्वती का मंत्र :
श्रीं ह्रीं सरस्वत्यै स्वाहा
सरल प्रार्थना
शारदा माता ईश्वरी, मैं नित सुमरि तोहे, हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोहे
मिठाई से भोग लगाकर सरस्वती कवच का पाठ करें. मां सरस्वती जी के पूजा के वक्त इस मंत्र का जान करने से असीम पुण्य मिलता है –
मां सरस्वती का श्लोक
मां सरस्वती की आराधना करते वक्त इस श्लोक का उच्चारण करना चाहिए:-
ॐ श्री सरस्वती शुक्लवर्णां सस्मितां सुमनोहराम्।।
कोटिचंद्रप्रभामुष्टपुष्टश्रीयुक्तविग्रहाम्।
वह्निशुद्धां शुकाधानां वीणापुस्तकमधारिणीम्।।
रत्नसारेन्द्रनिर्माणनवभूषणभूषिताम्।
सुपूजितां सुरगणैब्रह्मविष्णुशिवादिभि:।। वन्दे भक्तया वन्दिता च...
मां शारदा के 11 सरल नाम
अगर आप मां सरस्वती के मंत्र और श्लोक नहीं जानते हैं तो वसंत पंचमी के दिन इन 11 नामों को 11 बार जपें। यश, विद्या, पराक्रम और बुद्धि के लिए बस यही 11 नाम पर्याप्त हैं। ये नाम असंभव को संभव बना देते हैं।
जय मां शारदा
जय मां सरस्वती
जय मां भारती
जय मां वीणावादिनी
जय मां बुद्धिदायिनी
जय मां हंससुवाहिनी
जय मां वागीश्वरी
जय मां कौमुदीप्रयुक्ता
जय मां जगत ख्यात्वा
जय मां नमो चंद्रकांता
जय मां भुवनेश्वरी