Post Image

धर्म की “वायरल” तस्वीर : वरलक्ष्मी की ‘नोटों की गड्डियों’ से पूजा का सच

आज की वायरल तस्वीर : वाट्सएप और फेसबुक से मिली हमें ये तस्वीर। दावा किया गया कि ये तस्वीर किसी मंत्री के घर वरलक्ष्मी पूजा की है। और मंत्री के घर पर देवी लक्ष्मी की नोटों की गड़्डियों और सोने के गहनों को चढ़ाकर पूजा की गई।

हकीकत – तस्वीर की तहकीकात करने पर ये तो सिद्ध हुआ कि ये सही तस्वीरें है। इसकी जांच के लिए रिलिजन वर्ल्ड टीम ने तकनीकी के सारे तरीकों से इस तस्वीर को जांचा, फोटो सही है। पर ये है किसकी। यहां से तस्वीर में एक और खुलासा होता है। पूजा किसने की है। रिलिजन वर्ल्ड ने सोशल मीडियी की गहन छानबीन, जहां तस्वीरें ली गई है, उस शहर में अपने संपर्को, और फेसुबक-ट्विटर पर लोगों से सीधे संपर्क साधा। कहानी यहां से और रहस्यमय होती गई।

फोटो दर फोटो हमें मिलती गई और हमारी तहकीकात का दायरा और बढ़ गया।

मंदिर के बाहर एक दंपत्ति, जो वरलक्ष्मी की पूजा कर रहा है। कौन है ये दंपत्ति?

परिवार के और सदस्य जो सोने और हीरे के जेवरात लेकर वरलक्ष्मी की पूजा में शामिल हुए।

वरलक्ष्मी पूजा में शामिल ये शख्स कौन है?

रिलिजन वर्ल्ड के पास सभी जानकारियां आने के बाद हमनें आपको ये बताना अपनी जिम्मेदारी समझी कि अाखिर इतने पैसे, गहने और संपत्ति के साथ कौन है ये परिवार जो ऐसा साहस कर रहा है।

तो जानिए। पहली बात ये कोई मंत्री नहीं है। किसी भी मंत्री के घर ये पूजा नहीं हुई है। ये बैंग्लोर के रिएल एस्टेट ब्रोकर के. सूर्यनारायण का पैसा है। मौका था देवी वरलक्ष्मी की पूजा का। परिवार भी उनका ही है। सूर्यनारायण ने ये बात कही है कि इस पूजा के लिए 88 लाख रुपए उन्होंने बैंक से निकाले और साथ ही 1.23 किलो सोने के जेवरों से पूजा धर को सजाया। सूर्यनारायण ने अपनी बात में कहा कि ये उनकी मेहनत की कमाई है, जिसकी सारी जानकारी उनके पास है। वे पहले एक आटो चालक के बेटे थे, और उन्होने अपनी मेहनत से सब कमाया है। .सूर्यनारायण ने कहा कि वे 13 लाख का टैक्स भी इस साल चुका चुके हैं। उन्होने रिलिजन वर्ल्ड को बताया कि उनके पास जो संपत्ति है वो 15 करोड़ की है।

वे ये मानते हैं कि सोशल मीडिया पर ये तस्वीरे डालकर उन्होनें खुद के लिए मुसीबत मोल ले ली है।

रिलिजन वर्ल्ड की तहकीकात में ये तस्वीरें सही पाई गई और हमें खुशी है कि हमनें धर्म की इस वायरल तस्वीर पर आपको सही जानकारी पेश की।


तस्वीरों का कोई धर्म नहीं होता। पर तस्वीरों में धर्म कैद हो जाता है। आजकल सोशल मीडिया पर बहुत सारी तस्वीरें छाई रहती हैं, धर्म जगत से मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा और चर्च की अच्छी बातों के अलावा बहुत सारी नकारात्मक बातों को घुमाफिराकर पेश किया जाता है। इससे धार्मिक कट्टरता और उन्माद बढ़ता है।

रिलिजन वर्ल्ड आज से कोशिश करेगा कि वो ऐसी वायरल तस्वीरों की सच्चाई पेश करें, जिससे किसी भी तरह के भ्रम को रोका जा सके और साथ ही समाज में धर्म की सही भूमिका पेश की जा सके।

हमें धर्म से जुड़ी वायरल तस्वीरें भेंजे – religionworldin@gmail.com 

Post By Religion World