Post Image

धर्म संसद में होगा “अहम फैसला” संघ प्रमुख और योगी भी होंगे शामिल

धर्म संसद में होगा “अहम फैसला” संघ प्रमुख और योगी भी होंगे शामिल

नयी दिल्ली,23 नवम्बर;  अयोध्या में राम मंदिर बनाने के मुद्दे पर विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित धर्म संसद में संघ प्रमुख मोहन भागवत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी हिस्सा लेंगे. धर्म संसद शुक्रवार 24 नवम्बर से उडीपी में शुरू हो रही है.

यह भी पढ़ें – वेदों के बारे में आसान भाषा में जागरूकता फैलाएं : मोहन भागवत

धर्म संसद ऐसे समय में आयोजित की जा रही है जब अदालत के बाहर अयोध्या विवाद सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर भी विभिन्न पक्षों से बातचीत के जरिये इस मसले पर मध्यस्थता कर इसे सुलझाने का प्रयास कर रहे हैं.
विहिप के अंतरराष्ट्रीय संयुक्त महासचिव सुरेंद्र कुमार जैन ने बताया कि धर्म संसद के लिए बड़ी संख्या में संतों और साधुओं को आमंत्रित किया गया है.

यह भी पढ़ें – स्वतंत्रता संग्राम में संतों का है अमूल्य योगदान: योगी आदित्यनाथ

इस कार्यक्रम में भागवत और आदित्यनाथ मुख्य संबोधन करेंगे. तीन दिवसीय इस सम्मेलन में अयोध्या में राम मंदिर बनाने, गोरक्षा और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

————————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta