विश्व शांति सेवा मिशन पटना ने की बाढ़ पीढ़ितों की मदद
पटना। बिहार की राजधानी पटना में बाढ़ से बुरे हालात हैं। शहरों की सड़कों और गलियों में पानी ने हाहाकार मचाया हुआ है। भागवताचार्य देवकीनंदन ठाकुरजी ने अमेरिका में पटना बिहार की स्थिति न्यूज चैनल पर देखी तो सन्न रह गए जनमानस को इस तरह की दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है। महाराजजी ने तत्काल ट्रस्ट सचिव श्री विजय शर्मा जी के साथ चर्चा की और “मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान” एवं “विश्व शांति सेवा मिशन पटना” के पदाधिकारियों के साथ सारी स्थिति जानने के लिए कहा।
विजय शर्मा ने “मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान’ के प्रमुख सदस्यों के साथ चर्चा की एवं ज्यादा से ज्यादा सहयोग करने के लिए स्वयं सेवकों को प्रेरित किया।
दिनांक 2 अक्टूबर से निरन्तर स्वयंसेवक सहयोग प्रदान कर रहें हैं। दिनांक 4 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से अपराह्न 5 बजे के बीच पटना के राजेन्द्र नगर मुहल्ले में बाढ़ की विभिषिका से त्रस्त बाढ पीडितो के मदद हेतु बाढ़ राहत कार्य चलाया गया।
समिति के सदस्यों के द्वारा ट्रैक्टर पर राहत सामग्री में खाने पीने की वस्तु के साथ आवश्यक सामग्री का पैकेट जरूरतमंदो तक पहुँचाया गया। जो लोग बीमार थे उन्हें आवश्यक दवाओं की आपूर्ति कराई गई। कुछ बेसहारा लोग, बुजुर्ग, अनाथ, उनके लिए अत्यधिक सामग्री की व्यवस्था की।
मिशन के सदस्यों ने बड़े साहस के साथ पानी में उतरकर उन्हे उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया । सदस्यों ने बड़े साहस के साथ अपनी जान जोखिम में डाल कर बेघर एवं बेसहारा लोगों की मदद की, कई बार उनका ट्रैक्टर नाला में फंस गया सभी लोगों ने उसे भी साहस के साथ निकला।
मोहल्ले में पानी जमने के कारण महामारी का भी भय है उसके लिए जगह जगह ब्लिचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। बहुत से ऐसे भी लोग थे जिनके पास कोई भी नहीं पहुँच पाया था वैसी जगह पर हमारे मिशन के सदस्यों ने राहत सामग्री पहुँचाने का कार्य किया ।
“मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान पटना” की टीम ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया हैं उसके लिए मिशन ह्रदय से सराहना करता हैं। भगवान इन्हें यश प्रदान करें ताकि आपदा में और बढ़-चढ़ कर लोगों की मदद को आगे आए।
इस कार्य का सबसे ज्यादा श्रेय समिति के प्रमुख सदस्यों को जाता हैं जो एक साथ मिलकर लोगों की सहायता कर रहें हैं। इस मौके पर मिशन के प्रमुख सदस्य श्री प्रवीण कुमार सिंह जी, शंकर तिवारी जय नारायण सिंह शिव शंकर प्रसाद संजय सिंह वंशरोपन कुवँर ईन्दुभूषन पान्डे एवं अनेकों स्वयंसेवक मौजूद थे।
आप सभी भी “मेरा भारत-मेरा स्वाभिमान का सदस्य बन सकते हैं। सदस्य बनने के लिए 1800-1020-519 पर मिस्ड कॉल करें।