वृन्दावन, 6 फरवरी; भारत में इस समय कुंभ का आयोजन चल रहा है. इसी श्रेणी में हरिद्वार से पूर्व वृंदावन में मिनी कुंभ लगने जा रहा है.12 साल बाद इस कुंभ का आयोजन 16 फरवरी से होगा.
वृन्दावन कुंभ मेला यमुना किनारे केशीघाट और देवराहा बाबा घाट के बीच लगना है. मिनी कुंभ के लिए करीब 40 हेक्टेयर भूमि तय की गई है। 41 दिन तक चलने वाला ये मिनी कुंभ बेहद दिव्य और भव्य होगा. कुंभ के संत समागम में देश भर से लगभग 800 महामंडलेश्वर शामिल होंगे.
मेले का शुभारंभ 16 फरवरी को वसंत पंचमी के दिन होगा और इस मौके पर तीनों अनी अखाड़ों द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा. रंगभरनी एकादशी 25 मार्च को पंचकोसीय परिक्रमा के साथ मेले का समापन होगा.
तीन शाही स्नान की तिथियां भी तय की गई हैं. पहला शाही स्नान माघी पूर्णिमा 27 फरवरी को होगा. द्वितीय शाही स्नान फाल्गुन कृष्ण पक्ष नौ मार्च को होगा, जबकि तीसरा शाही स्नान अमावस्या 13 मार्च को होगा.
यह भी पढ़ें-Haridwar Kumbh Mela: कुंभ 2021 के दौरान इन नियमों का पालन ज़रूरी | Kumbh Mela
मिनी कुंभ की विशेषता
पीने के लिए उपलब्ध होगा गंगाजल– वृन्दावन कुंभ के दौरान साधु-संतों और श्रद्धालुओं को पीने के लिए गंगाजल की उपलब्ध कराया जाएगा. यमुना जल की शुद्धता के लिए भी विशेष ध्यान रखा जाएगा तथा अतिरिक्त पानी यमुना में छोड़ा जाएगा.
बनेंगे पौन्टून पुल- वृन्दावन कुंभ मेला में केशीघाट और देवराहा बाबा घाट के बीच 2 पौंटून पुल बनाए जाएंगे. इसके साथ ही समागम स्थल की सड़क, वॉच टावर के साथ ही आयोजन स्थल पर ईको फ्रेंडली शौचालयों का निर्माण, पंडाल बनवाना, एलईडी स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था होगी. पूरा मेला क्षेत्र को पॉलीथिन मुक्त होगा. कुंभ तक पहुंचने वाली सड़कों की मरम्मत एवं नई सड़क अथवा पौंटून पुलों का निर्माण होगा.
25 बेड का अस्पताल – चिकित्सा विभाग की ओर से समागम स्थल पर 25 बेड का अस्पताल, डिस्पेंसरी तथा ऐंबुलेंस की व्यवस्था आदि करने के लिए भी बैठक में चर्चा की गई. इस आयोजन के दौरान समागम स्थल पर ही संतों को उचित दाम पर खाद्य सामग्री उपलब्ध हो सके. इसके लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग को उचित दरों पर राशन उपलब्ध कराना होगा.
कृष्ण लीलाओं का मंचन- वृन्दावन कुम्भ में स्वागत द्वार भी बनाए जाएंगे. संस्कृति ग्राम स्थापित किया जाएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही कृष्ण लीलाओं का मंचन होगा. मेले में आवागमन के लिए रोडवेज द्वारा वृन्दावन के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन होगा.
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in