वृन्दावन, 14 मार्च; शनि अमावस्या पर वैष्णव कुंभ मेला बैठक के अंतिम शाही स्नान में संतों के सान्निध्य में लाखों भक्तो ने यमुना में आस्था की डुबकी लगाई.
स्नान को उमड़ी भारी भीड़ की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तेद दिखाई दिया. घाटों पर भारी पुलिसबल के साथ गोताखारों की टीम तैनात की गई थी.
शाही स्नान के दौरान शनिवार सुबह नौ बजे शुरू हुई पेशवाई करीब चार घण्टे के नगर भ्रमण उपरांत शाही घाट पर पहुंची.
घाट पर पहले से मौजूद तीर्थ पुरोहित विजयबिहारी गौड़ सरदार व सुभाष गौड़ सरदार ने वैदिक पद्वति से मंत्रोच्चार के साथ तीनो अनी के श्री महंतों की पूजा अर्चना सम्पन्न करायी.
नागा साधुओं ने वीर ध्वज निशान को सांकेतिक रूप से यमुना स्नान कराया. इसके साथ ही जय श्री राम का उदघोष करते सन्तो के जत्थे यमुना में कूद पड़े.
यह भी पढ़ें-पंचतत्व में विलीन हुईं राजयोगिनी दादी हृदयमोहिनी
श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
शाही घाट पर संतों के हुजूम दिखाई दे रहा था. वहीं अन्य घाटों पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यमुना में डुबकी लगाते नजर आये.
सूबे के ऊर्जामंत्री श्री कांत शर्मा भी भक्ति के रंग में नजर आये. सन्त महंतो के साथ ऊर्जामंत्री ने भी यमुना में गोते लगाकर पुण्यलाभ अर्जित किया.
घाटों के साथ साथ पूरे नगर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किये गये थे. यमुनातट पर किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिये पीएसी के स्टीमर के साथ गोताखोर तैनात किये गये थे.
अधिकारियों की टीम स्टीमर से लगातार पूरे घाटों की निगहबानी कर रहे थे. जिला प्रशासन के आलाधिकारी अल्ल सुबह से ही मेला क्षेत्र में ही डटे रहकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे थे.
यह भी पढ़ें-KUMBH MELA 2021: जानिए हरिद्वार कुम्भ 2021 के शाही स्नान के बारे में | kumbh mela
यह भी पढ़ें-महाशिवरात्रि पर्व पर हरिद्वार महाकुंभ 2021 का प्रथम शाही स्नान संपन्न
[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in