When is Raksha Bandhan ? रक्षाबंधन 2022 कब हैं ? राखी कब बांधें ?
दिल्ली-काशी-वृंदावन। जगद्गुरु श्री शंकराचार्य भगवान , काशी विद्वत् परिषद , सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय , जम्मू कश्मीर विद्वत् परिषद, उज्जैन विद्वत् परिषद तथा देश के बड़े बड़े विद्वानों एवं श्री वृंदावन धाम के आचार्य श्री विष्णु कांत जी शास्त्री तथा आचार्य श्री राजेश पांडेय जी तथा कई विद्वानों द्वारा वृहद् चर्चा हुई।
उपरांत यही निश्चित हुआ है कि राखी आज रात्रि 8:50 के बाद बंधेगी तथा श्रावणी उपाकर्म पूजा प्रातः 10:50 से रहेगी इसके बाद भी यदि कोई भ्रांति में है, तो उसका कोई उपचार नहीं। व्यवस्था पंचांग मात्र के आधार पर नहीं चलती अपितु धर्म सिंधु , निर्णय सिंधु , पुराण तथा ऋषियों के मत अनुसार चलती है।