Post Image

जानिए 786 नंबर को लोग क्यों देते हैं अहमियत

जानिए 786 नंबर को लोग क्यों देते हैं अहमियत

आपने देखा ही होगा कि जिस नोट पर 786 लिखा हुआ होता है उसे लोग खर्च करने के बजाय बड़ी ही हिफाजत के साथ अपने पास रखते हैं. 786 नंबर वो नंबर है जो सिर्फ मुस्लिमों के लिए ही पाक नहीं है बल्कि हिंदू धर्म के लोग भी इस नंबर को खास अहमियत देते हैं.

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि मुस्लिमों के सबसे पाक नंबर 786 के पीछे आखिर कौन सा रहस्य छुपा हुआ है जिसका हिंदू और मुस्लिम समुदाय से अनोखा रिश्ता है.

जब किसी संख्या के पीछे के रहस्य को जानने की बात आती है तो बस एक ही शास्त्र सामने आता है और वो है अंक ज्योतिष. ये एक ऐसी विद्या है जिसमें अंकों के अंदर छुपी हुई शक्ति को पहचानकर ग्रहों से जोड़ा जाता है जो वेदिक ज्योतिष का एक अभिन्न अंग है.

यह भी पढ़ें – गुजरात में लाभ पंचमी 25 अक्टूबर 2017 को मनाई जाएगी

सात नंबर का अंक केतू का

अंक ज्योतिष में 7 नंबर को केतु का अंक माना जाता है जो पुरुष तत्व और शरीर में वीर्य की स्थिति को दर्शाता है.

आठ नंबर का अंक शनि का

वहीं 8 नंबर शनि का अंक माना जाता है हालांकि शनि की गिनती नपुंसक ग्रह में होती है लेकिन ये पुरुष और स्त्री के बीच के संतुलन को बनाए रखता है.

छह नंबर का अंक शुक्र का

जबकि 6 नंबर शुक्र ग्रह से संबंधित है जो जन्म देनेवाली शक्ति स्त्री को प्रकट करता है. आम भाषा में अगर इस नंबर का अर्थ समझे तो ये संख्या शिव और शक्ति को प्रकट करती है.

यह भी पढ़ें – भारत में इस्लाम और उसके रूप

इस्लाम में यह अंक पवित्रता का प्रतीक

786 नंबर को हर मुसलमान ऊपरवाले का वरदान मानता है इसलिए इस्लाम धर्म को मानने वाले लोग हर कार्य में 786 अंक के शामिल होने को शुभ मानते हैं.

कहा जाता है कि आप अरबी या उर्दू में अल्लाह का नाम बिसमिल्लाह-इर-रहमान- इर-रहीम लिखे तो उसका योग 786 आता है. यह नंबर अल्लाह से जुड़ा हुआ है इसलिए इसे काफी पाक माना जाता है.

अल्लाह को माननेवाले 786 नंबर को बिसमिल्लाह का ही स्वरुप मानते हैं. मान्यता है कि किसी भी काम से पहले 786 का जप करने से हर काम में सफलता मिलती है.

इस्लाम धर्म में 786 नंबर को एकता, पवित्रता और सौभाग्य का प्रतीक माना जाता है. इसलिए किसी भी शुभ काम में इस अंक को शामिल करने का अर्थ ये माना जाता है कि उस काम का सफल होना निश्चित है क्योंकि वो अल्लाह के हाथ में है.

बहरहाल चाहे हिंदू हो या मुस्लिम दोनों समुदायों के लिए 786 नंबर खास मायने रखता है. खासकर मुस्लिम अपने हर शुभ काम में इस नंबर को शामिल जरूर करते हैं क्योंकि ये उनके लिए इस धरती पर अल्लाह का ही एक स्वरुप है.

———————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

 

Post By Shweta