Post Image

क्यों मस्जिद जा रहे हैं पीएम मोदी?

क्यों मस्जिद जा रहे हैं पीएम मोदी?

अहमदाबाद, 13 सितम्बर; सीदी सैयद मस्जिद आजकल चर्चा में है, वजह भी ख़ास ही है। प्रधामंत्री नरेन्द्र मोदी गुजरात में 16वीं शताब्दी में बनीं इस मस्जिद में जाने वाले हैं, किसी के साथ इसे मस्जिद दिखाने। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे अपनी भारत यात्रा के दौरान इस खास मस्जिद में जाएंगे और पीएम मोदी उनके गाइड होंगे। इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं जब शिंजो आबे उनके साथ हों तो इससे जुड़ी सारी अहम बातें उन्हें पता हो, ऐसे में प्रधानमंत्री कार्यालय ने सुन्नी वक्फ कमिटी से 16वीं शताब्दी में बने इस मस्जिद के आर्किटेक्चर और इतिहास से जुडी सारी जानकारियां भेजने को कहा। ‘सुन्नी वक्फ कमिटी के चेयरमैन रिजवान कादरी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी खुद जापानी पीएम शिंजो आबे को सीदी सैयद मस्जिद की अहमियत और इतिहास बताना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें – बौद्ध धर्म शांति का परिचायक- नरेन्द्र मोदी

म्युनिसिपल कमिश्नर मुकेश कुमार ने बताया, पहली बार प्रधानमंत्री मोदी सीदी सैयद मस्जिद देखने आ रहे हैं. यह मस्जिद संस्कृति और खूबसूरती का मिश्रण है. यह अहमदाबाद की पहचान है.

जापानी पीएम 13 सितंबर (बुधवार) को भारत पहुंच रहे हैं. आबे अपने भारत दौरे के पहले ही दिन अहमदाबाद की यात्रा करेंगे. जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत के अपने दो दिवसीय दौरे में अहमदाबाद में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक रोड शो में भी शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण में सभी धर्मों का उल्लेख

इस मस्जिद की खूबसूरती को निखारने में अहमदाबाद म्युनिसिपल कमिश्नर मुकेश कुमार, पुरातात्त्विक सर्वे विभाग के प्रमुख सज्जन सिंह परमार और एसपीजी के अधिकारियों ने काफी मेहनत की है. पीएम मोदी और शिंजो आबे के लिए खासतौर पर फोटो सेशन का कार्यक्रम रखा गया है. शाम 6.45 के करीब दोनों पीएम यहां फोटो खिंचवाएंगे.

————————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube

Post By Shweta