कोराना में मदद : वृंदावन में विधवाओं, निर्धन महिलाओं को राशन सामग्री का वितरण
श्री भगवान भजनाश्रम चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा आचार्य मृदुलकांत शास्त्री जी की सदप्रेरणा से 950 विधवाओं , निर्धन महिलाओं को राशन सामग्री का वितरण किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री चाँदबिहारी पाटोदिया एवं कोषाध्यक्ष श्री बिहारीलाल सर्राफ़ जी की आज्ञा से ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं द्वारा संत, भगवताचार्यों एवं समाजसेवियों की सन्निधि में माइयों को 5 किलो चावल, 3 किलो आटा, 1 किलो दाल, 1 किलो चीनी, आधा किलो नमक और तेल ,साबुन तथा 100 रु की राशि वितरित की गयी।
ज्ञातव्य है कि पहले लॉक्डाउन में भी श्री भगवान भजनाश्रम द्वारा इन विधवाओं तथा निर्धन महिलाओं को राशन वितरित किया गया था। महाप्रबंधक श्री सी.पी. द्विवेदी जी तथा मैनेजर जे.पी.यादव ने बताया कि ये सेवा निरंतर जारी रहेगी। आचार्य मृदुलकांत शास्त्री जी ने बताया कि इसके अतिरिक्त भी ट्रस्ट द्वारा भोजन सेवा निरंतर जारी है तथा 200 घरों तक प्रतिदिन सब्ज़ी की सेवा भी प्रोजेक्ट वृंदावन अनुराग के कार्यकर्ताओं के सहयोग से घर घर तक पहुँचायी जा रही है ।
वितरण कार्यक्रम में आचार्य विष्णु कांत शास्त्री, आचार्य बद्रीश जी, संत मोहिनिशरण जी, आनंद वल्लभ गोस्वामी, राजू भैया,विनय त्रिपाठी, श्री हरि कौशल किशोर, सुधीर शुक्ला , मोहन सोनी, गोविंद खंडेलवाल, सुमित गौतम, गोविंद गुरु, सत्यम मित्तल, तपेश पाठक ,पंकज शर्मा, शिवा निषाद, कान्हा यादव , प्रदीप बनर्जी , रघुनन्दन ,ओझा जी , आदि समाजसेवियों का सराहनीय सहयोग रहा