हरिद्वार : शांतिकुंज में नारी जागरण शिविर का शुभारंभ
हरिद्वार 19 जुलाई। गायत्री तीर्थ शांतिकुंज में गुजरात की बहिनों का पांच दिवसीय नारी जागरण शिविर का आज शुभारंभ हुआ। इस शिविर में गुजरात के सूरत, बलसाड़, नवसारी, महेसाणा महिसागर, राजकोट सहित बारह जिलों की बहिनें शामिल हैं। शिविर का शुभारंभ डॉ. गायत्री शर्मा, डॉ. मंजू चोपदार व महिला मंडल की वरिष्ठ बहिनों ने दीप प्रज्वलन कर किया।
गुजरात से दौ सौ से अधिक बहिनें की भागीदारी
हरिद्वार शिविर के प्रथम सत्र को संबोधित करते हुए सुश्री दीनाबेन त्रिवेदी ने कहा कि वर्तमान समय में नारी को अपनी प्रतिभा का परिष्कार करने के साथ समाज विकास के कार्यों में आगे आना चाहिए। तभी हमारा समाज और राष्ट्र सही अर्थों में विकास कर पायेगा। सेना, इंजीनियरिंग सहित विभिन्न क्षेत्रों में बहिनों की सहभागिता ने जनसाधारण को प्रोत्साहित किया है। उन्होंने कहा कि वंदनीया माता भगवती देवी शर्मा जी ने सत्तर के दशक से ही नारी जागरण का शुभारंभ किया, तब से लेकर अब तक यह क्रम बराबर चल रहा है। वर्तमान में श्रद्धेया शैलदीदी इसका मार्गदर्शन कर रही है।
द्वितीय सत्र में श्रीमती मणि दास ने कहा कि वर्तमान समय में नारी पुनरुत्थान का कार्य स्वतंत्रता आंदोलन जीतने से कहीं अधिक बड़ा काम है। जिन्होंने भारतीय स्वाधीनता का इतिहास पढ़ा या देखा है, वे जानते हैं कि उसमें कितनी जनशक्ति और साधन शक्ति झोंकनी पड़ी थी। नारी पुनरुत्थान के लिए उससे बड़ा ही कार्य करना होगा।
हरिद्वार शिविर संयोजिका के अनुसार पाँच दिन चलने वाले इस हरिद्वार शिविर में कुल 23 सत्र होंगे, जिसमें अलग-अलग विषयों पर विषय विशेषज्ञ बहिनें मार्गदर्शन करेंगी। इस अवसर पर प्रेरणा वाजपेयी, अर्पणा पॅवार, सुशीला अनघोरे, डॉ. रश्मि शर्मा, डॉ. शशि साहू, श्वेता पटेल, सुमन, ज्योत्सना मोदी आदि बहिनें उपस्थित रहीं।