Post Image

6 माह के बाद खुला विश्वप्रसिद्ध पद्मनाभ स्वामी मंदिर, बनाए गए सख्त नियम

केरल, 26 अगस्त; कोरोना वायरस महामारी की वजह से मार्च महीने से बंद पद्मनाभस्वामी मंदिर आज से भक्तों के लिए खुल गया है. भक्तों को मंदिर में जाने की अनुमति सुबह 8 बजे से 11 बजे तक और शाम को 5 बजे से दीप आराधना के समय तक होगी.



श्री पद्मनाभस्वामी  मंदिर खुलने के बाद पहली तस्वीरें भी आ गई हैं.

यह भी पढ़ें-“राधा अष्टमी” : कमल के फूल पर जन्‍मी थीं राधा

पद्बमनाभ स्वामी मंदिर के नए नियम

कोरोना की वजह से मंदिर में प्रवेश करने के सख्त नियम बनाए गए हैं.

सैनिटाइजिंग और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो इसके लिए फर्श पर साइन बनाए गए हैं.

मंदिर ने ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा शुरू की है.

1 दिन में 665 श्रद्धालुओं की ही एंट्री होगी. मंदिर में प्रवेश के समय एक बार में 35 श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे.  बाकी को मंदिर के बाहर लाइनों में इंतजार करना होगा.

कोरोना के खतरे के मद्देनजर 60 साल से अधिक के बुजुर्ग और 10 साल से कम उम्र वाले बच्चे मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे.

[video_ads]
[video_ads2]
You can send your stories/happenings here:info@religionworld.in

Post By Shweta