Post Image

“विश्व के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल” on #WorldTourismDay

विश्व के प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल

आज विश्व पर्यटन दिवस है. देश-दुनिया में कई धर्मों के लोग हैं और सभी की आस्था के केंद्र अलग-अलग धर्म स्थान हैं. हर देश में धार्मिक कर्मों के लिए मंदिर, मस्जिद, चर्च, गुरुद्वारे आदि धर्म स्थल हैं, जहां संबंधित लोग पूरी श्रद्धा के साथ पहुंचते हैं. तो चलिए आज इस विश्व पर्यटन दिवस पर विश्व प्रसिद्ध धर्म स्थलों की कुछ ख़ास बातें साझा करेंगे.

सेंट पीटर्स बेसिलिका चर्च (सेंट पीटर की बासीलीक, वेटिकन सिटी) 

इटली की वेटिकन सिटी में सेंट पीटर्स बेसिलिका का चर्च सबसे बड़ा चर्च माना जाता है. इस चर्च का इतिहास सैकड़ों साल पुराना है. कैथोलिक मान्यता के अनुसार यह सेंट पीटर का अंत्येष्टि स्थल है. सेंट पीटर रोम के पहले पोप और बिशप थे. सेंट पीटर की कब्र यहीं स्थित है

 यह भी पढ़ें – मक्का के बाद यह मस्जिद है दूसरी पवित्र जगह

द टेंपल ऑफ हेवन (स्वर्ग के मंदिर, बीजिंग, चीन)

यह मंदिर चीन के बीजिंग शहर में स्थित है. यह ताओ मंदिर है. इस मंदिर को देखकर यही अहसास होता है कि वास्तव में हेवन यानी स्वर्ग ऐसा ही होता होगा. यहां ताओ अनुसार पूजन और धार्मिक अनुष्ठान किए जाते हैं धर्म परंपराओं के. द टेंपल ऑफ हेवन का निर्माण 13 वीं शताब्दी में किया गया था. यह ध्यान और धार्मिक अभ्यास के श्रेष्ठ स्थान है. इसी वजह से चीन के लोगों की आस्था का केंद्र है.

 श्री रंगनाथस्वामी मंदिर (श्री रंगनाथस्वामी, श्रीरंगम, भारत)

यह भगवान विष्णु का मंदिर है और भारत के तमिलनाड़ू प्रांत के तिरुचिरापल्ली जिले में श्रीरंगम में स्थित है. यहां हिन्दू धर्म की प्राचीन परंपराओं के आधार पर पूजन आदि कर्म किए जाते हैं. यह मंदिर अपनी बहुरंगीय बिल्डिंग की वजह से काफी सुंदर दिखाई देता है. यहां की इमारत द्रविड़ शैली की वास्तुकला से प्रेरित है. इस मंदिर का इतिहास भी सैकड़ों साल पुराना है. रंगनाथस्वामी का मंदिर दक्षिण भारत के श्रेष्ठ मंदिरों में से एक है.

प्रंबनन मंदिर (Prambanan, मध्य जावा, इंडोनेशिया)

यह हिन्दू मंदिर है और इंडोनेशिया के सेंट्रल जावा में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि इस मंदिर को 9 वीं शताब्दी में बनाया गया था. यहां ब्रह्मा, विष्णु और शिवजी की प्रतिमाएं हैं और इन्हीं तीनों देवों को यह मंदिर समर्पित है. मंदिर की दीवारों पर धार्मिक कहानियां और शानदार नक्काशियां उकेरी गई हैं.

शेख जायद ग्रैंड मस्जिद (शेख जायद ग्रांड मस्जिद, अबू धाबी, यूएई)

यह मस्जिद यूएई (यूनाइटेड अरब अमीरात) की राजधानी अबू धाबी में स्थित है. शेख जायद मस्जिद की सुंदरता बड़ी ही मनमोहक है. यह वास्तुकला और कला का अद्भुत नमूना है. इस मस्जिद के निर्माण में दुनियाभर के अलग-अलग हिस्सों की निर्माण सामग्रियां उपयोग की गई हैं. इस मस्जिद का निर्माण यूएई के पूर्व प्रेसिडेंट एचएच शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान द्वारा शुरू करवाया गया था. इस मस्जिद के निर्माण में ऐतिहासिक और आधुनिक कला के बेजोड़ नमूने दिखाई देते हैं.

सेंट बेसिल्स कैथेड्रल (सेंट तुलसी कैथेड्रल, मास्को, रूस)

यह चर्च रूस के मॉस्को शहर में स्थित है. ऐसा माना जाता है कि इस कैथेड्रल का निर्माण 16 वीं शताब्दी में किया गया था. इस मंदिर का मुख्य आकर्षण यहां के रंग-बिरंगे टॉवर हैं, यहां की वास्तुकला और कला काफी सुंदर है. यह बिल्डिंग अब म्यूजियम के रूप में भी जानी जाती है. पुराने समय में यह रेड चर्च के रूप में प्रसिद्ध था, अब सेंट बेसिल्स कैथेड्रल नाम से विश्व विख्यात है.

Must Read : Trip to the Baha’i Temples around the World

वाट रोंग खुन (वाट रोंग Khun, च्यांग राय, थाईलैंड) 

यह धार्मिक स्थान थाईलैंड के च्यांग राय शहर में स्थित है. यह मंदिर बौद्ध मंदिर है. यहां का आर्किटेक्चर हिन्दू और बौद्ध धर्म की मान्यताओं से प्रेरित है. इस मंदिर का अद्भुत और सबसे भिन्न स्वरूप ही इसकी मुख्य खासियत है.

स्वर्ण मंदिर, अमृतसर (हरमंदिर साहिब, पंजाब, भारत)

भारत के पंजाब प्रांत के अमृतसर शहर में स्वर्ण मंदिर स्थित है. यह सिख गुरुद्वारा है. इसे हरमंदिर साहिब या श्री दरबार साहिब भी कहा जाता है. इस मंदिर पर स्वर्ण की परत के कारण इसे स्वर्ण मंदिर कहा जाता है. सिख धर्म में गुरु को ईश्वर के समान माना जाता है. स्वर्ण मंदिर में प्रवेश करने से पहले लोग मंदिर के सामने सिर झुकाते हैं, फिर पैर धोने के बाद सीढ़ियों से मुख्य मंदिर तक पहुंचते हैं. सीढ़ियों के साथ-साथ स्वर्ण मंदिर से जुड़ी हुई सारी घटनाएं और इसका पूरा इतिहास लिखा हुआ है. स्वर्ण मंदिर की सुंदरता देखते ही बनती है.

स्वेडगन पगोडा (Shwedagon शिवालय, यांगून, म्यांमार)

यह बौद्ध मंदिर है. स्वेडगन पगोडा, म्यांमार के यंगुन में स्थित है. यह अपने कारण बहुत ही सुंदर दिखाई देता है स्वर्ण रंग के. यहां बौद्ध परंपराओं के अनुसार पूजन आदि अनुष्ठान किए जाते हैं. यह मंदिर करीब 98 मीटर ऊंचा है और काफी भव्य बना हुआ है.

गवड्वापलिन टेंपल (Gawdawpalin मंदिर, बागान, म्यांमार)

गवड्वापलिन टेंपल एक बौद्ध मंदिर है. यह म्यांमार के बागान में स्थित है और ऐसा माना जाता है कि इसका निर्माण 12 वीं -13 वीं शताब्दी में हुआ था. यह क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी विस्तृत मंदिर है. सन् 1975 में यहां भूकंप आया था, जिस वजह से यह मंदिर क्षतिग्रस्त हो गया था और कुछ वर्षों में पुन: इसका जिर्णोद्धार किया गया. यहां बौद्ध पंरपराओं के अनुसार ध्यान, बुद्ध भगवान की भक्ति और अन्य धार्मिक कर्म किए जाते हैं.

यहूदी इस्लाम और ईसाईयों के लिए पवित्र स्थल है येरुशलम (जेरुसलम)

जेरूशलम या यरुशलम बहुत ही प्राचीन शहर है. यहां के सुलेमानी प्राचीन मंदिर के परिसर में अब मस्जिद, चर्च और यहूदियों के स्थान बन गए हैं. यह पहले सिनेगॉग था. 937 ईपू बना यह सिनेगॉग इतना विशाल था कि इसे देखने में पूरा एक दिन लगता था, लेकिन लड़ाइयों ने इसे ध्वस्त कर दिया. अब इस स्थल को ‘पवित्र परिसर’ कहा जाता है. माना जाता है कि इसे राजा सुलेमान ने बनवाया था.किलेनुमा चहारदीवारी से घिरे पवित्र परिसर में यहूदी प्रार्थना के लिए इकट्ठे होते हैं. इस परिसर की दीवार बहुत ही प्राचीन और भव्य है. यह पवित्र परिसर यरुशलम की ओल्ड सिटी का हिस्सा है.

लोटस टेम्पल , (बहाई टेम्पल, इंडिया, दिल्ली)

कमल मंदिर Lotus tample बहाई धर्म को समर्पित मंदिर है. एशिया का पहला बहाई मंदिर है.  बहाई धर्म की स्थापना बहाउल्लाह ने की थी. जो तेहरान के पर्शियन अमीर थे. बहाई धर्म के अनुसार भगवान केवल एक ही है. इसीलिए इस मंदिर को कमल के फूल के आकार में बनाया गया है क्योंकि कमल को सभी धर्मों में पूजनीय व पवित्र माना जाता है. कमल के फूल के आकार में बनी इस सुंदर इमारत को फरीबर्ज सहबा ने डिज़ाइन किया है. जिसकों कई आर्किटेक्चर अवार्ड प्राप्त हो चुके है. दस साल की लम्बी अवधि में बनकर तैयार हुए इस मंदिर को 13 नवम्बर 1986 को जनता के लिए खोल दिया गया था.

——————-

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta