Post Image

वार्षिक राशिफल: कैसा होगा साल 2018 : सभी राशियों का भविष्यफल

मेष राशि का वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल—मेष (Aries) चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ .

इस वर्ष भूमि और भवन संबधी कार्यों में लिए गए निर्णय लाभदायक साबित होंगे. अपने निर्णयों पर टिके रहें अवश्य लाभ प्राप्त होगा. आर्थिक परेशानियां कम होती हुई दिखाई पड़ेंगी और पुराने डूबे हुए कर्ज वापस मिल सकते हैं. बिजनस से जुड़े हुए लोगों के लिए योजनाएं बनाने के अच्छे अवसर प्राप्त होते हुए दिख रहे हैं और उनका मन भी प्रसन्न रहेगा. नौकरी के लिए प्रयासरत छात्रों को शुभ समाचार मिल सकता है. पुराने मित्रों से सहयोग प्राप्त हो सकता है तथा खुदरा व्यवसायियों के लिए लाभ के भी अवसर बन सकते हैं. मानसिक सबलता बनी रहेगी तथा पुराने निवेश से लाभ भी प्राप्त हो सकता है. नए-नए अवसर भी प्राप्त हो सकते हैं तथा पुराने रुके हुए फैसले क्रियान्वित हो सकते हैं. छोटे निवेशक बाजार से थोड़ी दूरी बनाकर या सतर्क रहकर हानि को काफी कम कर सकते हैं. कोई भी नया प्रस्ताव मानते समय गहनता से जांच-पड़ताल कर लें. बहुत ज्यादा उहापोह में न रहें. शांत होकर स्थिर निर्णय लें, भविष्य में लाभ होगा. मानसिक शांति बनी रहेगी. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष दूसरों की सलाह पर आंख मूंदकर भरोसा न करें. अपने निर्णय कुछ देर के लिए टालें, और बहुत विचार-विमर्श के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की चेष्टा करें.

वर्ष 2018 में बेहतर नतीजों के लिए अधिक मेहनत करने की जरूरत होती है और इस लिहाज से आप बिलकुल सही इनसान हैं. इसके अलावा, वर्ष की शुरुआत में प्रेम संबंधों में दिक्‍कत आ सकती है, लेकिन साल के दूसरी छमाही में संबंध बेहतर होते नजर आ रहे हैं. कुल मिलाकर इस वर्ष प्रियजन से आपके रिश्ते आपके लिए काफी आशा से बेहतर रहने की उम्‍मीद है. वाणिज्यिक दृष्टि से वर्ष संतोषजनक रहने वाला है. सितारे आपको संकेत दे रहे हैं कि इस वर्ष धन का निवेश करते हुए जरा अतिरिक्‍त सावधानी बरतें, क्‍योंकि जरा सी चूक आपको नुकसान में डाल सकती है. शिक्षा के दृष्टिकोण से यह वर्ष आपके लिए शानदार रहने वाला है और यह बाकी क्षेत्रों में हो रहे आपके नुकसान की भी भरपायी कर देगा. कुल मिलाकर देखा जाए, तो यह वर्ष आपके लिए मिले-जुले नतीजे लेकर आने वाला है. आपकी प्रवृत्तियां ही आपके लिए इस वर्ष की रूपरेखा तैयार करेंगी.

==============================================================

वृषभ राशि का वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल—वृषभ (Taurus) उ, ई, ऐ, ओ, बा, बी, बे, बो .

आपको इस वर्ष इन्कम/आय के कई अवसर प्राप्त होंगे, लेकिन हानि होने के कई संयोग भी बनेंगे. सतर्क रहें. साथ ही साथ मानसिक तनाव के कई अवसर बनेंगे. स्व-विवेक से निर्णय लें तथा दूरगामी आर्थिक नियोजन पर ध्यान दें. ज्यादा आर्थिक चिंता करने से बचें. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा तथा नये लाभ के अवसर भी आएंगे. स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय बहुत अधिक लाभ कमाने की कोशिश में काफ़ी हानि भी हो सकती है. आपको आर्थिक हानि भी उठानी पड़ सकती है. किसी आर्थिक समस्या से मन कुछ देर के लिए विचलित हो सकता है लेकिन, किसी बड़ी आर्थिक समस्या का निवारण भी सम्भव है. किसी बड़ी योजना के सफल होने के आसार हैं. अपने कार्यक्षेत्र में प्रयास और भी तेज कर दें, लाभ मिलने का योग है. आर्थिक अनिर्णय से बचें तो बेहतर होगा. अपयश मिल सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. हो सके तो किसी की सलाह पर ही निर्णय लें. स्वास्थ्य के ऊपर होने वाले आर्थिक व्यय आपको मानसिक परेशानी में डाल सकते हैं. आर्थिक विषमता घर में कलह का कारण बन सकती है. संयमित होकर परिस्थिति का सामना करना अपेक्षित है. आने वाले अवसर को आप पूरी तरह उपयोग में लाएंगे. इन अवसरों से आर्थिक लाभ भी निश्चित है पर किसी से कर्ज न लें. किसी के सहयोग से अर्थ की प्राप्ति समस्या को हल कर देगी.

वर्ष 2018 के वार्षिक राशिफल के लिहाज से देखा जाए तो आने वाले वर्ष में आपको अपने शरीर के ऊपरी हिस्‍से में स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी समस्‍यायें हो सकती हैं. इसके कारण आपको काफी तनाव रह सकता है. अविवाहित इस वर्ष विवाह बंधन में बंध सकते हैं. इस वर्ष प्रेम आपके जीवन को नये रंग से सराबोर कर देगा. करियर और वाणिज्‍य‍िक दृष्टि से भी यह वर्ष आपके लिए काफी लाभ देने वाला लग रहा है. इस वर्ष आपको काफी कामयाबियां हाथ लगेंगी, जिनसे आपका करियर नयी ऊंचाइयों पर पहुंच जाएगा. इसके चलते आपके पास काफी धन एकत्रित हो जाएगा. हालांकि, आपको सावधानी बरतने की जरूतर है, क्‍योंकि ऐसे भी संकेत नजर आ रहे हैं कि आपको आर्थिक धोखाधड़ी का सामना करना पड़े. इसके अलावा अगर आप प्रतियोगिता परी‍क्षाओं में भाग लेंगे, तो आपको सफलता मिलने की पूरी उम्‍मीद है. कुल मिलाकर देखा जाए, तो यह वर्ष आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाला है, अत: अवसरों का पूरा लाभ उठायें.

=======================================================================

मिथुन राशि का वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल–मिथुन (Gemini) क, की, कू, घ, ड, छ, के, को, हा .

इस वर्ष आप धैर्य के साथ काम करें. आय से अधिक व्यय की मात्रा बढ़ने से मन कुछ समय के लिए विचलित हो सकता है. शांत रहने की कोशिश करें. पुराने किये हुए कार्य का भुगतान सम्भव है. आय से जुड़े कुछ बड़े और नए स्रोत भी खुल सकते हैं. पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें और आर्थिक मसलों में सलाहकारों की सहमति लें, अन्यथा आर्थिक क्षय सम्भव है. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन तथा नई नौकरी के लिए किए गए प्रयासों में सफलता मिल सकती है. अपनी क्रियाशीलता को न रोकें. पुराने निवेश में आशातीत लाभ प्राप्त होने के अवसर भी बनते हुए दिखाई पड़ सकते हैं. मानसिक उहापोह बनी रह सकती है और आय के साथ ही व्यय के लिए भी अनेक दरवाजे खुल सकते हैं. रुके हुए काम आसानी से आगे बढ़ते हुए नजर आने लगेंगे. मित्रों का उत्साहजनक साथ भी दिखाई पड़ेगा. मार्केट में शॉर्ट टर्म के लिए बहुत अधिक जोखिम उठाना हानि पहुंचा सकता है. योजनाओं के प्रति सावधान रहें. अनावश्यक खर्च परेशान कर सकते हैं. नए व्यवसाय खोलना शुभ होगा. पुराने कर्ज परेशान कर सकते हैं. मानसिक चंचलता बनी रहेगी. नए सम्बन्धों के प्रति सावधान रहें. दूरगामी निवेश से विशेष लाभ प्राप्त होगा और पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. कपड़ा, फर्निचर, दवा तथा सोने के व्यवसाय से जुड़े लोग अपने पुराने निवेश पर काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं.

वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल इस बात का संकेत देता है कि आपके रिश्‍तों में सुधार होगा और घर में परम सुख और समृद्धि का वातावरण रहेगा. हालांकि, इस दौरान आपकी सेहत आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है. प्रेम संबंधों को लेकर जरा परेशानी रह सकती है. लेकिन, वर्ष का अंत आते-आते यहां भी काफी सुधार होगा. लेकिन, भविष्यफल 2018 कहता है कि कुल मिलाकर प्रेम संबंधों के लिहाज से यह वर्ष बहुत अधिक फलदायी होने की संभावना नहीं है. आपको निराश होने की उम्‍मीद नहीं है क्‍योंकि करियर के लिहाज से इस वर्ष आपको काफी सफलताएं मिलेंगी. आपकी प्रोफेशनल लाइफ काफी तेजी से आगे बढ़ेगी. वार्षिक राशिफल 2018  वाणिज्‍यिक दृष्टि से आपके लिए सामान्‍य रहने वाला है. बड़े निवेश करने से बचें और अगर करना ही तो जरा अतिरिक्‍त सावधानी बरतें.

=============================================================================

कर्क राशि का वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल—-कर्क (Cancer) ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो .

कर्क राशि का स्वामी चन्द्रमा है इसलिए इस राशि के जातक बेहद संवेदनशील और जिज्ञासु होते हैं. परिवार और बच्चों के साथ बहुत लगाव होता है. सफेद वस्तुओं और जल तत्व से जुडे व्यापार या नौकरी में लाभ होता है.

पारिवारिक मामलों के लिए यह वर्ष अधिक अनुकूल नहीं है. वर्ष के प्रथम भाग में कुछ विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है. प्रतिरोधात्मक शक्ति विकसित करें और आत्मनिर्भर बनें. वर्ष के दूसरे भाग में सभी परेशानियां कम होने लगेंगी. स्वास्थ्य के लिहाज से यह वर्ष अधिक अनुकूल नहीं है. आर्थिक स्थिति को लेकर या किसी परेशानी के कारण दिमागी तनाव हो सकता है. खान-पान पर संयम रखें अन्यथा उदर विकार होने की सम्भावना है. बेवजह यात्राएं करना भी ठीक नहीं होगा. जोखिम उठाने वाली प्रवृतियों पर भी अंकुश लगाने की आवश्यकता है.  वर्ष के प्रथम भाग में प्रेम संबंधों में दरार आ सकती है. प्रियजन का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. लेकिन वर्ष का दूसरा भाग प्रेम प्रसंगों के लिए अनुकूलता लिए रहेगा. प्रेम के अलावा सगाई के भी योग निर्मित हो रहे हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि जीवन साथी के साथ भ्रमण का अवसर मिलेगा. दूर देश स्थित किसी व्यक्ति से भी लगाव हो सकता है. नए जुड़ रहें प्रेम सम्बन्ध आपकी स्थिति परिस्थिति से ऊंचे दर्जे के हो सकते हैं.

वर्ष के पहले भाग में कार्यों में अड़चने आ सकती हैं. शनि और राहु का गोचर अनुकूल न होने से कुछ काम बिगड़ भी सकते हैं. किसी भी व्यवसायिक यात्रा को करने से पहले भली-भांति जांच कर लें कि वह यात्रा लाभकारी है या नहीं. वर्ष के दूसरे भाग में स्थितियां बेहतर होने होने लगेंगी. नौकरीपेशा हैं तो इस वर्ष पदोन्नति मिल सकती है. सामाजिक क्षेत्र में भी प्रतिष्ठा और सम्मान प्राप्त करेंगे. आर्थिक मामलों के लिए वर्ष का पहला भाग अधिक अनुकूल नहीं है. परिजन का स्वास्थ्य बिगड़ जाने के कारण व्यय हो सकता है. लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में आर्थिक स्थिति बेहतर होना शुरू हो होगी. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि यदि आपके पास कोई पुराना कर्ज है तो इस वर्ष उससे छुटकारा पाएंगे. व्यापार में अच्छा लाभ कमा सकते हैं. विद्यार्थियों के लिए भी यह वर्ष मिलाजुला रहेगा. जो जातक विदेश या दूर जाकर पढा़ई करना चाह रहे हैं, वर्ष का प्रथम भाग उनके लिए अधिक अनुकूल रहेगा. विद्यार्थियों को उनकी मेहनत के अनुरूप परिणाम नहीं मिल पाएंगे. लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में शिक्षा के स्तर में सुधार होना शुरू होगा. आत्मविश्वास मजबूत होगा. दर्शनशास्त्र या अन्य परम्परागत विषयों के विद्यार्थियों शुभ परिणाम मिलेंगे.

==================================================================

सिंह राशिफल—-सिंह (Leo) मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे .

सिंह राशि के जातक प्रभावशाली व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं. स्वभाव से उत्साही, निड़र, साहसी और महत्वाकांक्षी होते हैं. सिद्धांतों व अनुशासित ढंग से कार्य करना इनकी प्रवृत्ति होती है. स्वभाव से दृढ़ निश्चयी होने से दूसरों की नहीं सुनते हैं. इनमें नेतृत्व की अद्‍भुत क्षमता होती है. पारिवारिक दृष्टिकोण से वर्ष का प्रथम भाग शुभ रहेगा. मांगलिक कार्य के सम्पन्न होने के योग बन रहे हैं. भाई और बहनों के जीवन में खुशहाली आएगी. लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में कलह से पारिवारिक सुख में कमी आएगी.  ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों के बीच मतभेद भी हो सकता है या संतान को लेकर कुछ चिंताएं रह सकती हैं. स्वास्थ्य के लिहाज से सामान्य तौर पर यह वर्ष अनुकूल रहेगा. छोटी-मोटी बीमारियों को छोड़ दिया जाए तो लगभग पूरा वर्ष ही शुभ रहेगा. वर्ष के दूसरे भाग में आपको अपनी दिनचर्या में संयम बरतना श्रेष्ठ होगा. प्रेम प्रसंगों के लिए यह वर्ष अनुकूलता लिए रहेगा. विवाह योग्य जातकों को सुखद समाचार मिलेंगे. लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में प्रेम अथवा दांपत्य में विश्वसनीयता न होने की स्थिति में संबंधों में प्रगाढ़ता कम हो सकती है.

वर्ष अनुकूल रहेगा. वर्ष के पहले भाग में नए उद्यमों या व्यवसायों से जुड़ने का मौका मिल सकता है. नौकरी के हालात में सुधार होंगे. नए परिवर्तन अथवा नए काम की शुरुआत होगी. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि विदेशों में रहने वाले लोगों से आपके व्यवसायिक संबंध मजबूत होंगे. लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में विवाद हो सकता है. वाणी पर संयम रखें.  इस वर्ष की शुरुआत आपकी आमदनी के स्तोत्रों में इजाफा कराने वाली रहेगी. इस अवधि में आमदनी में निरंतरता बनी रहेगी. अत: आय में निरंतरता के कारण आप बचत करने में भी सफल रहेंगे. यदि आपके पास कोई पुराना कर्ज है तो आप इस वर्ष उससे छुटकारा पा सकते हैं. लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में कुछ नए कामों की शुरुआत करने के कारण आप अपने संचय किए हुए धन को खर्च करना चाहेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि किसी यात्रा के द्वारा भी धन खर्च हो सकता है. कम्प्यूटर या मोबाइल में आई खराबी भी कुछ धन खर्च करा सकती है. हालांकि विदेश के माध्यम से या किसी दूर की यात्रा के माध्यम से भी धनार्जन होने के योग बन रहे हैं. अध्ययन के लिए यह वर्ष सामान्यत: अनुकूल रहेगा. विदेश जाने वाले छात्रों के लिए वर्ष अनुकूल रहेगा. आत्मविश्वास बना रहेगा. प्रतियोगी परीक्षा के लिए समय अनुकूल है. लेकिन वर्ष के दूसरे भाग में अधिक मेहनत की आवश्यकता होगी.

============================================================

कन्या राशिफल—-कन्या (Virgo) टो, पा, पी,पू, ष, ण, ठ, पे, पो.

कन्या राशि के जातक बुद्धिमान, विवेकी, आर्थिक, कूटनीतिक और चतुर होते हैं. इनकी रुचि कला और साहित्य में हो सकती है. आकर्षक व्यक्तित्व से जल्दी प्रभावित करते हैं, लेकिन स्वभाव से अन्तर्मुखी होते हैं.

कन्या राशि के जातकों के लिए पारिवारिक दृष्टिकोण से यह वर्ष उत्तम रहेगा. परिवार में सुख और शान्ति का वातावरण बनेगा. कोई मांगलिक कार्य संपन्न हो सकता है. लेकिन दूसरे भाव में शनि की उपस्थिति किसी पारिवारिक क्लेश को उत्पन्न कर सकती है. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि न्यायालय में चल रहे पुराने विवाद का समापन जातक के पक्ष में होने के योग बन रहे हैं. कन्या राशि के जातक का स्वास्थ्य इस वर्ष अनुकूल रहेगा. पुराने रोगों का निदान होगा. माता पिता के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. ध्यान तथा योग के सहारे से मन को एकाग्र करें. प्रेम के लिए यह वर्ष बहुत ही अनुकूल रहेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि विवाह योग्य जातकों के वर्ष के दूसरे भाग में सगाई अथवा विवाह होने के अच्छे योग हैं. संतान के संबंध में शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.

इस साल आप व्यापार नौकरी या धंधे में कुछ विशेष करेंगे. अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति के कारण विपरीत परिस्थिति में भी आपको मति भ्रम नहीं होगा और सही काम करेंगे. किसी अनुभवी व्यक्ति के मिलने से आपके काम धंधे को एक नया अनुभव मिलेगा. व्यापार और नौकरी के सिलसिले में भ्रमण भी होगा. आपके कार्यक्षेत्र और व्यापार का विस्तार होगा और पद बढे़गा. नौकरी में भी तरक्की मिलने के मजबूत योगायोग हैं. इस वर्ष आप सफलता के साथ-साथ सम्मान भी प्राप्त करेंगे. धन के लिए यह वर्ष श्रेष्ठ है. अटका पैसा मिलेगा. वर्ष की शुरुआत में कर्म स्थान पर स्थित बृहस्पति धनार्जन करवाएगा वहीं वर्ष के दूसरे भाग में धन अर्जन का नया स्रोत मिल सकता है. विदेश यात्रा के माध्यम से भी धनार्जन होने के योग बन रहे हैं. अध्ययन के लिए यह वर्ष अनुकूल रहेगा. व्यवसायिक शिक्षा में सफलता मिलेगी. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि लक्ष्य पाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. प्रतियोगी परीक्षा के लिए समय अनुकूल है. विदेशों में शिक्षा पाने के लिए समय अनुकूल है.

======================================================================

तुला राशिफल–तुला (Libra) रा, री, रू, रे, ता, ती, तू, ते .

आर्थिक दृष्टिकोण से यह साल मिलाजुला साबित होगा. किसी भी प्रकार के अर्थ सम्बन्धी निर्णय में जल्दबाजी न करें. हो सके तो किसी की सलाह पर ही निर्णय लें. स्वास्थ्य के ऊपर होने वाले आर्थिक व्यय आपको मानसिक परेशानी में डाल सकते हैं.  जीवनसाथी के साथ-साथ अन्य लोगों से भी बातचीत के दौरान ऐहतियात बरतें। कहासुनी होने की संभावना है।संयमित होकर परिस्थिति का सामना करना अपेक्षित है. हाथ लगे अवसर को आप पूरी तरह उपयोग में लाएंगे. इन अवसरों से आर्थिक लाभ भी निश्चित है लेकिन किसी से कर्ज न लें. किसी के सहयोग से अर्थ की प्राप्ति तात्कालिक समस्या को हल कर देगी. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष व्यवसायियों के लिए अच्छे माहौल का भी निर्माण होता हुआ दिख सकता है. स्टॉक मार्केट में दूरगामी निवेश में सतर्कता आवश्यक है. अपनी क्रियाशीलता को ना रोकें. पुराने निवेश में आशातीत लाभ प्राप्त होने के अवसर भी बनते हुए दिख पड़ सकते हैं. मानसिक उहापोह बनी रह सकती है और आय के साथ-साथ व्यय के लिए भी अनेक दरवाजे खुल सकते हैं. रुके हुए काम आसानी से आगे बढ़ते हुए नज़र आने लगेंगे, मित्रों का उत्साहजनक साथ भी दिखाई पड़ेगा. मार्केट में शॉर्ट टर्म के लिए अधिक जोखिम उठाना हानि पहुंचा सकता है. वैवाहिक जीवन आनंद में बितेगा.इस वर्ष निवेश लाभदायक होंगे. नए मित्रों का साथ मिलेगा तथा नए अवसर भी मिलेंगे. योजनाओं के प्रति सावधान रहें तथा अनावश्यक खर्च परेशान कर सकते हैं. नए व्यवसायों के लिए शुरुआत करना शुभ है. पुराने कर्ज परेशान कर सकते हैं. मानसिक चंचलता बनी रहेगी. नए सम्बन्धों के प्रति सावधान रहें. दूरगामी निवेश से विशेष लाभ प्राप्त होगा और पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. कपड़ा, फर्निचर, दवा तथा सोने के व्यवसाय से जुड़े लोग अपने पुराने निवेश पर काफी अच्छा लाभ कमा सकते हैं, और लाभ के लिए न रुकें.

वर्ष 2018 आपको संतोषजनक परिणाम देगा, क्‍योंकि आपका काम सही समय पर खत्‍म हो जाएगा. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि करियर से जुड़े फैसले आवेग में आकर न करें. इस वर्ष आपके लिए सलाह यह है कि इस वर्ष आपको काफी धन की प्राप्ति होगी, आप सोने पर काफी रकम खर्च करेंगे. लेकिन, आपको अपनी बहुत धन खर्च करने की आदत पर नियंत्रण करने की जरूरत है. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष आप काफी धन बचा पाएंगे. छात्रों के लिए यह वर्ष औसत परिणाम देने वाला है. निजी समस्‍याओं को लेकर कुछ चिंतायें हो सकती हैं, लेकिन शांत चित्‍त से उनका सामना किया जा सकता है.

=======================================================================

वृश्चिक राशिफल–वृश्चिक (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू .

इस वर्ष आप कर्ज परेशान कर सकते हैं. मानसिक चंचलता बनी रहेगी. नए सम्बन्धों के प्रति सावधान रहें. मानसिक सुस्ती दूर होगी तथा नई-नई योजनाएं सामने आ सकती हैं. पारिवारिक मामले में यह साल वृश्चिक राशि वालों के लिए ठीक रहने वाला है, हालाँकि परिवार के साथ ज़्यादा वक़्त बिताने में आप असफल रहेंगे। वैवाहिक जीवन में ख़ुशियों की बारिश होगी। साथी की तलाश में हैं तो समय इसके लिए अनुकूल है। साथ ही अगर ऑफ़िस में आपको कोई पसंद है और उसे प्रपोज़ करना चाहते हैं तो इससे बेहतर समय आपको फिर नहीं मिलने वाला है, हालाँकि हड़बड़ी में कुछ ग़लत बोलने से आपको बचना होगा।नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल विशेषकर शुभ है. आय और व्यय में काफी असामनता बनी रहेगी. अचानक हुए खर्च आपको परेशान कर सकते हैं. तनाव के माहौल से दूर रहने की कोशिश करें. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि नई-नई बाधाएं आपको विचलित कर सकती हैं. चन्चलता बनी रह सकती है और आमदनी और खर्चे बराबर होने की संभावना है.

निवेश संबधी निर्णय हानि को कम करने वाले साबित होंगे तथा आनायास लाभ होने की भी प्रबल संभावना दिखाई पड़ सकती है. वैसे लोग जो एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट, जूलरी, खनिज तथा लोहे के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें नए लाभ के अवसर मिल सकते हैं. आशातीत लाभ प्राप्त होने के अवसर भी बनते हुए दिख पड़ सकते हैं तथा नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे माहौल का भी निर्माण होता हुआ दिख सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि मानसिक शान्ति बनी रहेगी और दूरगामी निवेश से विशेष लाभ प्राप्त होगा तथा पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. आय और व्यय में काफी असामनता बनी रहेगी. खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. पर मानसिक सबलता बनी रहेगी, संतान के संबंध में लिए गये आर्थिक निर्णय फ्यूचर में लाभदायक साबित होंगे. दीर्घकालीन लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सट्टे, लॉटरी से बचें. किसी भी वस्तु को बेचते समय जल्दबाजी न करें. तात्कालिक लाभ आपको परेशानी में डाल सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि करियर की बात करें, तो वर्ष की पहली छमाही जरा धीमी रहेगी. लेकिन, 2018 राशिफल की दृष्टि से जून के बाद चीजें काफी सुधर जाएंगी. आपका वाणिज्‍यिक स्‍तर सामान्‍य बना रहेगा, हालांकि जून के बाद का समय आपके लिए अधिक लाभदायक होगा. पारिवारिक संपत्ति में आपको हिस्‍सा मिलेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि जहां तक विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का सवाल है तो अपने लिए शैक्षिक संस्‍थान चुनते समय आपको अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है. इस मामले में आपके दोस्‍त भी आपको परेशानी में डाल सकते हैं. आत्‍मविश्‍वास बनाए रखें और इस वर्ष आपको काफी कामयाबी मिल सकती है.

=============================================================

धनु राशि का वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल–धनु ( Sagittarius) ये, यो, भ, भी, भू, धा, फा, ढा, भे .

इस वर्ष आपको योजनाएं बनाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगें और मन भी प्रसन्न रहेगा. भूमि और भवन संबधी कार्यों में लिए गये निर्णय लाभदायक साबित होंगे. अपने निर्णयों पर टिके रहें अवश्य लाभ प्राप्त होगा. अनाज, तेल, मसाला और चांदी का व्यवसाय करने वाले लाभ में रहेंगे. अधीनस्थ लोग परेशानी का सबब बन सकते हैं. सहयोगियों से मानसिक तनाव अधिक हो सकता है. मानसिक सबलता बनी रहेगी. संतान के संबंध में लिए गये आर्थिक निर्णय लाभदायक साबित होंगे. रुके हुए काम आसानी से आगे बढ़ते हुए नज़र आने लगेंगे. मित्रों का उत्साहजनक साथ भी दिखाई पड़ेगा. आप पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाएँगे, हालाँकि परिवार के सदस्यों के साथ विवाद भी संभव है। इसलिए अपने स्तर पर कोई ग़लती ना करें और क्रोध का त्याग करें। वहीं काम की अधिकता के कारण आप परिवार से दूर भी रहेंगे। काम और परिवार के बीच आपको तालमेल बिठा कर चलने की ज़रुरत रहेगी।

आर्थिक परेशानियां कम होती हुई दिखेंगी और पुराने डूबे हुए कर्ज वापस मिल सकते हैं. आशातीत लाभ प्राप्त होने के अवसर भी बनते हुए दिख रहे हैं तथा अच्छे माहौल का भी निर्माण होता हुआ दिख सकता है. चंचलता बनी रह सकती है और व्यय के लिए भी अनेक दरवाजे खुल सकते हैं. अपनी क्रियाशीलता को मत रोकें. अनायास लाभ होने की भी प्रबल संभावना दिखेगी. परिवारिक शांति बनी रहेगी. और निवेश से विशेष लाभ प्राप्त होगा. अचानक आये हुए खर्च आपको परेशान कर सकते हैं. मानसिक स्थिरता बनाए रखें. किसी भी वस्तु को परचेज करते समय जल्दबाजी से बचने की भरपूर कोशिश करें. कर्ज लेना हानिकारक हो सकता है. पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. नए सम्बन्धों के प्रति सावधान रहें. मानसिक सुस्ती दूर होगी तथा नई-नई योजनाएं सामने आ सकती हैं.

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि नौकरीपेशा लोगों के लिए विशेष शुभ है. शेयर बाज़ार से दूरी बनाकर चलें. सेहत की बात करें, तो आपको कुछ चीजें पर‍ेशान कर सकती हैं. लेकिन 2018 राशीफल कहता है कि सही देखभाल और दवाओं के जरिये इन पर काबू पाया जा सकता है. लेकिन, प्रेम संबंधों को लेकर यह वर्ष आपके लिए सुखदायक नहीं है. आपका रिश्‍ता एक मुश्किल दौर से गुजरेगा और कुछ मामलों में बात ब्रेकअप तक पहुंच सकती है. हालांकि, अगर आप संयम और शांति से काम लें, तो आप इन परिस्थितियों से निपटने में कामयाब रहेंगे. जब आपके सितारे आपके साथ हों, तो आपको उसका पूरा लाभ उठाने की जरूरत होती है.

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि आप अपने करियर में काफी अच्‍छा करेंगे और आपको प्रमोशन मिलने के पूरे संकेत हैं. केवल वर्ष के अंत में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस बात की पूरी सम्‍भावना है कि आपको अपनी पैतृक संपत्ति में हिस्‍सा मिलेगा. छात्रों के लिए यह वर्ष काफी सफलताएं लेकर आएगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी. और यह भी सम्‍भव है कि शिक्षा के लिए आपको विदेश भी जाना पड़े.

======================================================================

मकर राशि का वर्ष 2018  वार्षिक राशिफल–मकर (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, ग, गी .

इस वर्ष नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे माहौल का भी निर्माण होता हुआ दिख सकता है. स्टॉक मार्केट में दूरगामी निवेश में सतर्कता आवश्यक है. मानसिक चंचलता बनी रह सकती है, त्वरित निर्णय न लें. नए मित्रों का साथ मिलेगा तथा नए अवसर भी मिलेंगे. रुके हुए काम आसानी से आगे बढ़ते हुए नज़र आने लगेंगे. मित्रों का उत्साहजनक साथ भी दिखाई पड़ेगा. सीमेंट के शेयर से लाभ हो सकता है. मानसिक शान्ति बनी रहेगी और दूरगामी निवेश से विशेष लाभ प्राप्त होगा और पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. शॉर्ट टर्म निवेश लाभदायक होंगे. आय और व्यय में काफी असामनता बनी रहेगी. अचानक आये हुए खर्च आपको परेशान कर सकते हैं. योजनाओं के प्रति सावधान रहें तथा अनावश्यक खर्च भी परेशान कर सकते हैं. नए व्यवसायों के लिए शुरुआत करना शुभ है.

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि पुराने लिए गए कर्ज परेशान कर सकते हैं. मानसिक चंचलता बनी रहेगी. नए सम्बन्धों के प्रति सावधान रहें. आय से जुड़े कुछ बड़े और नए स्रोत भी खुल सकते हैं. पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें और, आर्थिक मसलों में सलाहकारों की सहमति ले लें, अन्यथा आर्थिक क्षय सम्भव है. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन तथा नई नौकरी के लिए किए गये प्रयासों में सफलता मिल सकती है. अपने कार्यक्षेत्र में प्रयास और भी तेज कर दें, लाभ मिलने का योग है.

2018 भविष्यफल के अनुसार इस दौरान आपकी सेहत काफी अच्‍छी बनी रहेगी. मांसपेशियों में खिंचाव और जोड़ों में दर्द के अतिरिक्‍त आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य की अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है. सितारे बताते हैं कि इस वर्ष आपके पास प्‍यार के लिए बिलकुल की वक्‍त नहीं होगा. लेकिन, साल की दूसरी छमाही में कुछ होता नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि इस दौरान आपके जीवन में प्रेम का फूल खिल सकता है. जहाँ तक आपके गृहस्थ जीवन की बात है तो वैवाहिक जीवन से आपकी दूरियाँ बढ़ेंगी और आध्यात्म की ओर आपका रूझान होगा, हालाँकि कुछ समय बाद ही आप गृहस्थ जीवन में वापस आ जाएँगे और परिवार के साथ यादगार पल बिताएँगे। इस दौरान जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों का सहयोग आपको प्राप्त होगा जिससे आपके उत्साह में वृद्धि होगी। ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि आर्थ‍िक लिहाज से देखें यह हालात आपके लिए अस्थिर रहेंगे. अपना ध्‍यान केंद्रित रखें और धन को समझदारी से खर्च करें. करियर के हिसाब से देखा जाए, तो वक्‍त आपके लिए नयी-नयी चुनौतियां लेकर आएगा, लेकिन ये चुनौतियां आपको मजबूत ही बनाएंगी. छात्रों के लिए यह वर्ष नाममात्र के नतीजे लेकर आएगा, इस बात का ध्‍यान रखें कि छोटी-मोटी परेशानियां आपके पैरों की बेडि़यां न बन पाएं. दृढ़ता कामयाबी की चाभी होती है.

================================================================================

कुंभ राशि का वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल–कुंभ ( Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा .

इस वर्ष कुम्भ राशि के जातक दूरगामी आर्थिक नियोजन पर ध्यान दें. ज्यादा आर्थिक चिंता करने से बचें. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा तथा नए लाभ के भी अवसर प्राप्त होंगे. स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय बहुत अधिक लाभ कमाने की चेष्टा में काफी हानि भी हो सकती है. मानसिक शांति बनी रहेगी तथा पुराने कर्ज की वापसी का भी रास्ता बन सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि लोगों की सलाह पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. अपने निर्णय को कुछ देर के लिए टालें और फिर बहुत विचार-विमर्श के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की चेष्टा करें. मानसिक उथल-पुथल बहुत ही परेशान कर सकता है. कार्यस्थल पर अचानक माहौल बिगड़ सकता है. शादीशुदा लोगों को उनका परिवारिक माहौल उन्हें काफी परेशान कर सकता है जिसका सीधा असर उनके काम पर पड़ सकता है. व्यावसायिक मित्रों से लाभ मिलने के कई अवसर बन सकते हैं पर सबसे अधिक लाभ होने वाला अवसर किसी कारणवश लटक सकता है. खुदरा व्यापार, दवा, और कपड़े के व्यवसाई काफी असमंजस की स्थिति में रहेंगे. व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं बहुत फलदाई नहीं साबित होंगी. दो-तीन बार ऐसे मौके भी बन सकते हैं जब किसी से अनावश्यक संघर्ष का सामना आपको करना पड़े. यह संघर्ष आर्थिक हानि का आधार भी बन सकता है. इसलिए यह अच्छा होगा कि ऐसे मौकों को सावधानी से टाला जाए.

जल्दबाजी में किए गये निवेश के फैसले आगे चलकर काफी नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. खासकर शेयर बाजार के फैसले हानि को बढ़ाने वाले साबित होंगे. पर नौकरीपेशा लोगों के लिए विकास के कई अवसर मिलते हुए दिखाई देंगे तथा जो लोग नई जगह नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें भी सफलता मिल सकती है. बेशक, कई बार आप जिद्दी और गुस्‍सैल हो जाते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि जहां तक परिवार का संबंध है, तो राशिफल 2018 के अनुसार आपके लिए काफी खुशियों भरा वक्‍त है. आनंद और हंसी का वातावरण रहेगा. सेहत के लिहाज से भी सितारे आपके साथ रहेंगे. इस वर्ष आपको किसी प्रकार की बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या नहीं होगी. इस वर्ष आपके लिए आपके जीवन में प्रेम बहेगा. कामदेव की आप पर नजर है. शादीशुदा लोगों के जीवन में भी खुशियां रहेंगी. आप अपने करियर की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे. हालांकि, आपको कुछ अतिरिक्‍त परिश्रम करने की आवश्‍यकता होगी, हालांकि आपको उसका लाभ जरूर मिलेगा. आपकी कमाई अच्‍छी होगी ओर आय के नये स्रोत खुलेंगे. आपको अनपेक्षित मार्गों से धन की प्राप्ति होगी. और जब इस वर्ष आपके लिए सब कुछ अच्‍छा जा रहा है, तो फिर शिक्षा के लिहाज से कुछ गलत कैसे हो सकता है. यहां भी अच्‍छे परिणाम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं.

=====================================================================

मीन राशि का 2018 वर्ष का वार्षिक राशिफल  — मीन (Pisces) दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, ची .

इस वर्ष आपके सहकर्मी आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं. व्यावसायिक माहौल बहुत अच्छा बना रहेगा. आय में वृद्धि होती हुई नजर आएगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए कई अनुकूल अवसर मिलते हुए दिख पड़ेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि कार्यस्थल पर आपको बहुत ही अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा. ज़मीन तथा गाड़ी की खरीददारी में किए हुए प्रयास सार्थक होते हुए दिखेंगे. नई चीज़ों के लिए योजनाएं भी बनाएं. मानसिक सबलता बनी रहेगी तथा आय के लिए भी कई दरवाजे खुलते हुए दिखाई देंगे. अचानक आए हुए प्रस्ताव आपको काफी लाभ पहुंचा सकते हैं. मानसिक संयम बनाए रखने की कोशिश करें. अधीनस्थ लोगों से लाभ मिलने का भी प्रबल योग है. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि वायदा कारोबार से जुड़े लोग अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यवसाय को बढ़ाने वाले प्रयासों में अत्याधिक सफलता प्राप्त होने के योग हैं. अपने निर्णयों में तेजी लाएं. पुराना पेमेंट वापस मिल सकता है. फॉरवर्ड ट्रेडिंग और सट्टा काफी हानिकारक साबित होंगे. धीरज बनाए रखने की अपेक्षा है. एकाग्र होकर अपने निर्णय पर अटल रहें, लाभ होगा. ज़मीन कारोबारी, स्वर्ण, और केमिकल से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. फिल्म और कला से जुड़े लोगों को प्रपोजल भी मिल सकते हैं. लाभ उठाएं. स्टॉक मार्केट में केवल इंट्रा डे न करें. खुदरा व्यवसायियों के लिए अच्छा माहौल बन सकता है. मेटल से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. जहां एक ओर आय के कुछ स्रोत बन सकते हैं, वहीं दूसरी ओर व्यय के लिए भी कई दरवाजे खुलते नज़र आएंगे. आपकी ताकत और शांत स्‍वभाव आपको इन मुश्किल हालातों से पार पाने में काफी मदद कर सकती है.

वर्ष 2018 के वार्षिक राशिफल के अनुसार इस वर्ष आपको अपनी सेहत का भी खास खयाल रखने की जरूरत है. हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी ये चिंतायें केवल वर्ष के शुरुआती महीनों में रहेंगी. राशि बताती है कि इस वर्ष आपको अपने दिल की सेहत का खास खयाल रखने की जरूरत है. आपका एक गलत कदम आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है. जून के बाद हालात में काफी सुधार आने की उम्‍मीद है. करियर में आपके लिए नयी चुनौतियां होंगी और आपके प्रयास उन्‍हें पूरा कर पाने में असमर्थ होंगे. आपको कई नाकामय‍ाबि‍यों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उन्‍हें अपने मार्ग की बाधा न बनने दें. वैवाहिक जीवन आनंदमय रहने वाला है तथा आप पार्टनर और परिवार के साथ यादगार पल बिताएंगे। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और उनकी मदद से आपके बिगड़े काम भी बनेंगे।प्रेम-संबंधों की बात करें इस साल आपका प्रेम-जीवन आपसे वक़्त की मांग कर रहा है। पार्टनर के साथ समय बिताएँ और पुराने विवादों को सुलझाने की कोशिश करें।

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि वर्ष का अंत आते-आते परिस्थितियों में काफी सुधार होगा. खर्चों में अधिकता के कारण आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है. ये खर्चे अधिकतर स्‍वास्‍थ्‍य एंव यात्रा की अधिकता के कारण होंगे. छात्रों के लिए यह वर्ष अधिक सुखद परिणाम देने वाला नहीं है. आपको शुरुआत में असफलता मिलेगी, लेकिन जून के बाद हालात काफी सामान्‍य हो जाएंगे.

=======================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta