Post Image

कैसा होगा साल 2018 वृश्चिक, धनु, मकर, कुम्भ और मीन राशि वालों के लिए

वृश्चिक राशिफल–वृश्चिक (Scorpio) तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू 

इस वर्ष आप कर्ज परेशान कर सकते हैं. मानसिक चंचलता बनी रहेगी. नए सम्बन्धों के प्रति सावधान रहें. मानसिक सुस्ती दूर होगी तथा नई-नई योजनाएं सामने आ सकती हैं. पारिवारिक मामले में यह साल वृश्चिक राशि वालों के लिए ठीक रहने वाला है, हालाँकि परिवार के साथ ज़्यादा वक़्त बिताने में आप असफल रहेंगे। वैवाहिक जीवन में ख़ुशियों की बारिश होगी। साथी की तलाश में हैं तो समय इसके लिए अनुकूल है। साथ ही अगर ऑफ़िस में आपको कोई पसंद है और उसे प्रपोज़ करना चाहते हैं तो इससे बेहतर समय आपको फिर नहीं मिलने वाला है, हालाँकि हड़बड़ी में कुछ ग़लत बोलने से आपको बचना होगा।नौकरीपेशा लोगों के लिए यह साल विशेषकर शुभ है. आय और व्यय में काफी असामनता बनी रहेगी. अचानक हुए खर्च आपको परेशान कर सकते हैं. तनाव के माहौल से दूर रहने की कोशिश करें. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि नई-नई बाधाएं आपको विचलित कर सकती हैं. चन्चलता बनी रह सकती है और आमदनी और खर्चे बराबर होने की संभावना है.

निवेश संबधी निर्णय हानि को कम करने वाले साबित होंगे तथा आनायास लाभ होने की भी प्रबल संभावना दिखाई पड़ सकती है. वैसे लोग जो एक्सपोर्ट-इम्पोर्ट, जूलरी, खनिज तथा लोहे के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उन्हें नए लाभ के अवसर मिल सकते हैं. आशातीत लाभ प्राप्त होने के अवसर भी बनते हुए दिख पड़ सकते हैं तथा नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे माहौल का भी निर्माण होता हुआ दिख सकता है.  ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि मानसिक शान्ति बनी रहेगी और दूरगामी निवेश से विशेष लाभ प्राप्त होगा तथा पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. आय और व्यय में काफी असामनता बनी रहेगी. खर्चे आपको परेशान कर सकते हैं. पर मानसिक सबलता बनी रहेगी, संतान के संबंध में लिए गये आर्थिक निर्णय फ्यूचर में लाभदायक साबित होंगे. दीर्घकालीन लाभ के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. सट्टे, लॉटरी से बचें. किसी भी वस्तु को बेचते समय जल्दबाजी न करें. तात्कालिक लाभ आपको परेशानी में डाल सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि करियर की बात करें, तो वर्ष की पहली छमाही जरा धीमी रहेगी. लेकिन,  2018  राशिफल की दृष्टि से जून के बाद चीजें काफी सुधर जाएंगी. आपका वाणिज्‍यिक स्‍तर सामान्‍य बना रहेगा, हालांकि जून के बाद का समय आपके लिए अधिक लाभदायक होगा. पारिवारिक संपत्ति में आपको हिस्‍सा मिलेगा. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि जहां तक विद्यार्थियों के लिए शिक्षा का सवाल है तो अपने लिए शैक्षिक संस्‍थान चुनते समय आपको अतिरिक्‍त सावधानी बरतने की जरूरत है. इस मामले में आपके दोस्‍त भी आपको परेशानी में डाल सकते हैं. आत्‍मविश्‍वास बनाए रखें और इस वर्ष आपको काफी कामयाबी मिल सकती है.

यह भी पढ़ें – जानिये कैसा होगा साल 2018 मेष, वृषभ और मिथुन राशि वालों के लिए

=============================================================

धनु राशि का वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल–धनु ( Sagittarius) ये, यो, भ, भी, भू, धा, फा, ढा, भे .

इस वर्ष आपको योजनाएं बनाने के अच्छे अवसर प्राप्त होंगें और मन भी प्रसन्न रहेगा. भूमि और भवन संबधी कार्यों में लिए गये निर्णय लाभदायक साबित होंगे. अपने निर्णयों पर टिके रहें अवश्य लाभ प्राप्त होगा. अनाज, तेल, मसाला और चांदी का व्यवसाय करने वाले लाभ में रहेंगे. अधीनस्थ लोग परेशानी का सबब बन सकते हैं. सहयोगियों से मानसिक तनाव अधिक हो सकता है. मानसिक सबलता बनी रहेगी. संतान के संबंध में लिए गये आर्थिक निर्णय लाभदायक साबित होंगे. रुके हुए काम आसानी से आगे बढ़ते हुए नज़र आने लगेंगे. मित्रों का उत्साहजनक साथ भी दिखाई पड़ेगा.

आप पारिवारिक ज़िम्मेदारियों को बखूबी निभाएँगे, हालाँकि परिवार के सदस्यों के साथ विवाद भी संभव है। इसलिए अपने स्तर पर कोई ग़लती ना करें और क्रोध का त्याग करें। वहीं काम की अधिकता के कारण आप परिवार से दूर भी रहेंगे। काम और परिवार के बीच आपको तालमेल बिठा कर चलने की ज़रुरत रहेगी।

आर्थिक परेशानियां कम होती हुई दिखेंगी और पुराने डूबे हुए कर्ज वापस मिल सकते हैं. आशातीत लाभ प्राप्त होने के अवसर भी बनते हुए दिख रहे हैं तथा अच्छे माहौल का भी निर्माण होता हुआ दिख सकता है. चंचलता बनी रह सकती है और व्यय के लिए भी अनेक दरवाजे खुल सकते हैं. अपनी क्रियाशीलता को मत रोकें. अनायास लाभ होने की भी प्रबल संभावना दिखेगी. परिवारिक शांति बनी रहेगी. और निवेश से विशेष लाभ प्राप्त होगा. अचानक आये हुए खर्च आपको परेशान कर सकते हैं. मानसिक स्थिरता बनाए रखें. किसी भी वस्तु को परचेज करते समय जल्दबाजी से बचने की भरपूर कोशिश करें. कर्ज लेना हानिकारक हो सकता है. पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. नए सम्बन्धों के प्रति सावधान रहें. मानसिक सुस्ती दूर होगी तथा नई-नई योजनाएं सामने आ सकती हैं.

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि नौकरीपेशा लोगों के लिए विशेष शुभ है. शेयर बाज़ार से दूरी बनाकर चलें. सेहत की बात करें, तो आपको कुछ चीजें पर‍ेशान कर सकती हैं. लेकिन 2018 राशीफल कहता है कि सही देखभाल और दवाओं के जरिये इन पर काबू पाया जा सकता है. लेकिन, प्रेम संबंधों को लेकर यह वर्ष आपके लिए सुखदायक नहीं है. आपका रिश्‍ता एक मुश्किल दौर से गुजरेगा और कुछ मामलों में बात ब्रेकअप तक पहुंच सकती है. हालांकि, अगर आप संयम और शांति से काम लें, तो आप इन परिस्थितियों से निपटने में कामयाब रहेंगे. जब आपके सितारे आपके साथ हों, तो आपको उसका पूरा लाभ उठाने की जरूरत होती है.

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि आप अपने करियर में काफी अच्‍छा करेंगे और आपको प्रमोशन मिलने के पूरे संकेत हैं. केवल वर्ष के अंत में आपको कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इस बात की पूरी सम्‍भावना है कि आपको अपनी पैतृक संपत्ति में हिस्‍सा मिलेगा. छात्रों के लिए यह वर्ष काफी सफलताएं लेकर आएगा. आपकी मेहनत रंग लाएगी. और यह भी सम्‍भव है कि शिक्षा के लिए आपको विदेश भी जाना पड़े.

======================================================================

मकर राशि का वर्ष 2018  वार्षिक राशिफल–मकर (Capricorn) भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, ग, गी .

इस वर्ष नौकरीपेशा लोगों के लिए अच्छे माहौल का भी निर्माण होता हुआ दिख सकता है. स्टॉक मार्केट में दूरगामी निवेश में सतर्कता आवश्यक है. मानसिक चंचलता बनी रह सकती है, त्वरित निर्णय न लें. नए मित्रों का साथ मिलेगा तथा नए अवसर भी मिलेंगे. रुके हुए काम आसानी से आगे बढ़ते हुए नज़र आने लगेंगे. मित्रों का उत्साहजनक साथ भी दिखाई पड़ेगा. सीमेंट के शेयर से लाभ हो सकता है. मानसिक शान्ति बनी रहेगी और दूरगामी निवेश से विशेष लाभ प्राप्त होगा और पुराने कर्ज वापस मिल सकते हैं. शॉर्ट टर्म निवेश लाभदायक होंगे. आय और व्यय में काफी असामनता बनी रहेगी. अचानक आये हुए खर्च आपको परेशान कर सकते हैं. योजनाओं के प्रति सावधान रहें तथा अनावश्यक खर्च भी परेशान कर सकते हैं. नए व्यवसायों के लिए शुरुआत करना शुभ है.

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि पुराने लिए गए कर्ज परेशान कर सकते हैं. मानसिक चंचलता बनी रहेगी. नए सम्बन्धों के प्रति सावधान रहें. आय से जुड़े कुछ बड़े और नए स्रोत भी खुल सकते हैं. पैसे के लेन-देन में सावधानी बरतें और, आर्थिक मसलों में सलाहकारों की सहमति ले लें, अन्यथा आर्थिक क्षय सम्भव है. नौकरीपेशा लोगों के लिए प्रमोशन तथा नई नौकरी के लिए किए गये प्रयासों में सफलता मिल सकती है. अपने कार्यक्षेत्र में प्रयास और भी तेज कर दें, लाभ मिलने का योग है.

2018 भविष्यफल के अनुसार इस दौरान आपकी सेहत काफी अच्‍छी बनी रहेगी. मांसपेशियों में खिंचाव और जोड़ों में दर्द के अतिरिक्‍त आपको अपने स्‍वास्‍थ्‍य की अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं है. सितारे बताते हैं कि इस वर्ष आपके पास प्‍यार के लिए बिलकुल की वक्‍त नहीं होगा. लेकिन, साल की दूसरी छमाही में कुछ होता नजर आ रहा है. ऐसा लग रहा है कि इस दौरान आपके जीवन में प्रेम का फूल खिल सकता है. जहाँ तक आपके गृहस्थ जीवन की बात है तो वैवाहिक जीवन से आपकी दूरियाँ बढ़ेंगी और आध्यात्म की ओर आपका रूझान होगा, हालाँकि कुछ समय बाद ही आप गृहस्थ जीवन में वापस आ जाएँगे और परिवार के साथ यादगार पल बिताएँगे। इस दौरान जीवनसाथी और परिवार के सदस्यों का सहयोग आपको प्राप्त होगा जिससे आपके उत्साह में वृद्धि होगी।

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि आर्थ‍िक लिहाज से देखें यह हालात आपके लिए अस्थिर रहेंगे. अपना ध्‍यान केंद्रित रखें और धन को समझदारी से खर्च करें. करियर के हिसाब से देखा जाए, तो वक्‍त आपके लिए नयी-नयी चुनौतियां लेकर आएगा, लेकिन ये चुनौतियां आपको मजबूत ही बनाएंगी. छात्रों के लिए यह वर्ष नाममात्र के नतीजे लेकर आएगा, इस बात का ध्‍यान रखें कि छोटी-मोटी परेशानियां आपके पैरों की बेडि़यां न बन पाएं. दृढ़ता कामयाबी की चाभी होती है.

यह भी पढ़ें – वार्षिक राशिफल 2018: कर्क, सिंह, कन्या और तुला राशि वालों के लिए

================================================================================

कुंभ राशि का वर्ष 2018 का वार्षिक राशिफल–कुंभ ( Aquarius) गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा .

इस वर्ष कुम्भ राशि के जातक दूरगामी आर्थिक नियोजन पर ध्यान दें. ज्यादा आर्थिक चिंता करने से बचें. पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा तथा नए लाभ के भी अवसर प्राप्त होंगे. स्टॉक मार्केट में निवेश करते समय बहुत अधिक लाभ कमाने की चेष्टा में काफी हानि भी हो सकती है. मानसिक शांति बनी रहेगी तथा पुराने कर्ज की वापसी का भी रास्ता बन सकता है. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि लोगों की सलाह पर आंख मूंद कर भरोसा न करें. अपने निर्णय को कुछ देर के लिए टालें और फिर बहुत विचार-विमर्श के बाद ही किसी नतीजे पर पहुंचने की चेष्टा करें. मानसिक उथल-पुथल बहुत ही परेशान कर सकता है. कार्यस्थल पर अचानक माहौल बिगड़ सकता है.

शादीशुदा लोगों को उनका परिवारिक माहौल उन्हें काफी परेशान कर सकता है जिसका सीधा असर उनके काम पर पड़ सकता है. व्यावसायिक मित्रों से लाभ मिलने के कई अवसर बन सकते हैं पर सबसे अधिक लाभ होने वाला अवसर किसी कारणवश लटक सकता है. खुदरा व्यापार, दवा, और कपड़े के व्यवसाई काफी असमंजस की स्थिति में रहेंगे. व्यवसाय से जुड़ी यात्राएं बहुत फलदाई नहीं साबित होंगी. दो-तीन बार ऐसे मौके भी बन सकते हैं जब किसी से अनावश्यक संघर्ष का सामना आपको करना पड़े. यह संघर्ष आर्थिक हानि का आधार भी बन सकता है. इसलिए यह अच्छा होगा कि ऐसे मौकों को सावधानी से टाला जाए.

जल्दबाजी में किए गये निवेश के फैसले आगे चलकर काफी नुकसानदेह साबित हो सकते हैं. खासकर शेयर बाजार के फैसले हानि को बढ़ाने वाले साबित होंगे. पर नौकरीपेशा लोगों के लिए विकास के कई अवसर मिलते हुए दिखाई देंगे तथा जो लोग नई जगह नौकरी की तलाश कर रहे हैं उन्हें भी सफलता मिल सकती है. बेशक, कई बार आप जिद्दी और गुस्‍सैल हो जाते हैं. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि जहां तक परिवार का संबंध है, तो राशिफल 2018 के अनुसार आपके लिए काफी खुशियों भरा वक्‍त है. आनंद और हंसी का वातावरण रहेगा. सेहत के लिहाज से भी सितारे आपके साथ रहेंगे. इस वर्ष आपको किसी प्रकार की बड़ी स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍या नहीं होगी.

इस वर्ष आपके लिए आपके जीवन में प्रेम बहेगा. कामदेव की आप पर नजर है. शादीशुदा लोगों के जीवन में भी खुशियां रहेंगी. आप अपने करियर की नयी ऊंचाइयों पर पहुंचेंगे. हालांकि, आपको कुछ अतिरिक्‍त परिश्रम करने की आवश्‍यकता होगी, हालांकि आपको उसका लाभ जरूर मिलेगा. आपकी कमाई अच्‍छी होगी ओर आय के नये स्रोत खुलेंगे. आपको अनपेक्षित मार्गों से धन की प्राप्ति होगी. और जब इस वर्ष आपके लिए सब कुछ अच्‍छा जा रहा है, तो फिर शिक्षा के लिहाज से कुछ गलत कैसे हो सकता है. यहां भी अच्‍छे परिणाम आपकी प्रतीक्षा कर रहे हैं.

=====================================================================

मीन राशि का 2018 वर्ष का वार्षिक राशिफल  — मीन (Pisces) दी, दू, थ, झ, दे, दो, चा, ची .

इस वर्ष आपके सहकर्मी आपके लिए काफी लाभदायक साबित हो सकते हैं. व्यावसायिक माहौल बहुत अच्छा बना रहेगा. आय में वृद्धि होती हुई नजर आएगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए कई अनुकूल अवसर मिलते हुए दिख पड़ेंगे. ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि कार्यस्थल पर आपको बहुत ही अनुकूल वातावरण प्राप्त होगा. ज़मीन तथा गाड़ी की खरीददारी में किए हुए प्रयास सार्थक होते हुए दिखेंगे. नई चीज़ों के लिए योजनाएं भी बनाएं. मानसिक सबलता बनी रहेगी तथा आय के लिए भी कई दरवाजे खुलते हुए दिखाई देंगे. अचानक आए हुए प्रस्ताव आपको काफी लाभ पहुंचा सकते हैं. मानसिक संयम बनाए रखने की कोशिश करें. अधीनस्थ लोगों से लाभ मिलने का भी प्रबल योग है.

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि वायदा कारोबार से जुड़े लोग अधिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यवसाय को बढ़ाने वाले प्रयासों में अत्याधिक सफलता प्राप्त होने के योग हैं. अपने निर्णयों में तेजी लाएं. पुराना पेमेंट वापस मिल सकता है. फॉरवर्ड ट्रेडिंग और सट्टा काफी हानिकारक साबित होंगे. धीरज बनाए रखने की अपेक्षा है. एकाग्र होकर अपने निर्णय पर अटल रहें, लाभ होगा. ज़मीन कारोबारी, स्वर्ण, और केमिकल से जुड़े हुए लोगों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा. फिल्म और कला से जुड़े लोगों को प्रपोजल भी मिल सकते हैं. लाभ उठाएं. स्टॉक मार्केट में केवल इंट्रा डे न करें. खुदरा व्यवसायियों के लिए अच्छा माहौल बन सकता है. मेटल से जुड़े लोगों को लाभ हो सकता है. जहां एक ओर आय के कुछ स्रोत बन सकते हैं, वहीं दूसरी ओर व्यय के लिए भी कई दरवाजे खुलते नज़र आएंगे. आपकी ताकत और शांत स्‍वभाव आपको इन मुश्किल हालातों से पार पाने में काफी मदद कर सकती है.

वर्ष 2018 के वार्षिक राशिफल के अनुसार इस वर्ष आपको अपनी सेहत का भी खास खयाल रखने की जरूरत है. हालांकि, स्‍वास्‍थ्‍य संबंधी ये चिंतायें केवल वर्ष के शुरुआती महीनों में रहेंगी. राशि बताती है कि इस वर्ष आपको अपने दिल की सेहत का खास खयाल रखने की जरूरत है. आपका एक गलत कदम आपको बड़ी परेशानी में डाल सकता है. जून के बाद हालात में काफी सुधार आने की उम्‍मीद है. करियर में आपके लिए नयी चुनौतियां होंगी और आपके प्रयास उन्‍हें पूरा कर पाने में असमर्थ होंगे. आपको कई नाकामय‍ाबि‍यों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन उन्‍हें अपने मार्ग की बाधा न बनने दें.

वैवाहिक जीवन आनंदमय रहने वाला है तथा आप पार्टनर और परिवार के साथ यादगार पल बिताएंगे। जीवनसाथी का पूरा सहयोग मिलेगा और उनकी मदद से आपके बिगड़े काम भी बनेंगे।प्रेम-संबंधों की बात करें इस साल आपका प्रेम-जीवन आपसे वक़्त की मांग कर रहा है। पार्टनर के साथ समय बिताएँ और पुराने विवादों को सुलझाने की कोशिश करें।

ज्योतिषाचार्य पंडित दयानन्द शास्त्री ने बताया कि वर्ष का अंत आते-आते परिस्थितियों में काफी सुधार होगा. खर्चों में अधिकता के कारण आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है. ये खर्चे अधिकतर स्‍वास्‍थ्‍य एंव यात्रा की अधिकता के कारण होंगे. छात्रों के लिए यह वर्ष अधिक सुखद परिणाम देने वाला नहीं है. आपको शुरुआत में असफलता मिलेगी, लेकिन जून के बाद हालात काफी सामान्‍य हो जाएंगे.

“ज्योतिषीय गणना – आचार्य विशाल दयानंद शास्त्री जी”

======================================================

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com– या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

Post By Shweta