Post Image

रामविलास वेदांती ने ठुकराया राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में श्रीश्री रविशंकर का प्रस्ताव

वेदांती महाराज ने ठुकराया राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद में श्री श्री रवि शंकर का प्रस्ताव

संभल, 30 अक्टूबर; सम्भल के ऐंचोड़ा कंबोह में चल रहे कल्कि महोत्सव के पांचवे दिन पहुंचे भाजपा के पूर्व सांसद डॉ. रामविलास दास वेदांती ने कहा कि संभल में कल्कि महोत्सव के बाद कल्कि मंदिर बनेगा. योगी आदित्यनाथ भी कल्कि मंदिर बनने के विरोधी नहीं हैं. मंदिर बनवाना चाहते हैं. डॉ. वेदांती ने कहा कि राममंदिर मामले में मध्यस्थता करने का अधिकार सिर्फ रामजन्मभूमि न्यास, विश्व हिंदू परिषद और अयोध्या के संतों को है.

इससे जुड़ी खबर – Sri Sri Ravishankar hints Out of Court Settlement on Ayodhya Temple Issue : The Three Proposals by Sri Sri

आध्यात्मिक गुरु श्रीश्री रविशंकर के बारे में उन्होंने कहा कि’ “वह तो कभी भी राम जन्म भूमि आंदोलन से जुड़े नहीं रहे तो वह मध्यस्थता कैसे करा सकते हैं? वह तो एक बड़ा एनजीओ चलाते हैं. रविशंकर को राममंदिर निर्माण पर मध्यस्थता करने का कोई अधिकार नहीं है. जिस व्यक्ति ने आज तक रामलला के दर्शन तक नहीं किये है तो वह निर्माण पर मध्यस्थता कैसे कर सकते हैं. तो फिर रविशंकर कैसे मध्यस्थता करने की पात्रता रखते है. यदि रविशंकर को इस मामले में मध्यस्थता करने की इतनी ही इच्छा है तो पहले उन्हें रामलला के दर्शन व पूजन करना चाहिए, इसके बाद हनुमानगढ़ी जाकर हनुमानजी का आशीर्वाद लेना चाहिए. इसके बाद ही वहां की मध्यस्थता की बात अपने जेहन में लाएं”.

डॉ. रामविलास दास वेदांती ने हालांकि समाधान के लिए सुझाव भी दिया, “हम तो चाहते हैं कि इस विषय पर सारी दुनिया के मुस्लिम धर्मगुरु आगे आएं, शिया और सुन्नी वफ्फ बोर्ड के लोग आएं वो लोग जगदगुरु शंकराचार्यों, रामानंदाचार्यों, वल्लभाचार्यों के साथ बैठकर वार्ता करें”.

———————————

रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.

 

Post By Shweta