योग बुलेटिन : देश-विदेश में योग की लहर
कोटा में होगा सबसे बड़ा योग आयोजन
कोटा में जारी स्वामी रामदेव के विशेष योग शिविर में लाखों लोग आ रहे है। आज सुबह स्वामी रामदेव ने सबको बताया कि 21 जून को इस खास शिविर में 90 विश्व रिकार्ड बनेंगे।
जयपुर में योग के लिए दौड़
वाराणसी में दौड़े योग के लिए अधिकारी
लखीमपुर में “रन फॉर योग”
लखीमपुर खीरी में विलोबी मेमोरियल हाल स्थान से योग के लिए दौड़ निकाली गई जिससे लोगों तक यह संदेश पहुंच सके कि योगके द्वारा हम कैसे निरोगी काया प्राप्त कर सकते हैं जिसमें हमारे मुख्य अतिथि DM व आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी श्री विजय प्रकाश जी व अन्य सरकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
परमार्थ निकेतन में अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्र योग दिवस के पूर्व कराया योगभ्यास
केंद्र की मदद से अब पश्चिम बंगाल के विश्व भारती विश्वविद्यालय में ‘योग ग्राम’ बनाया जाएगा
पश्चिम बंगाल के विश्वभारती विश्वविद्यालय में एक अदद ‘योग ग्राम’ की स्थापना की जा रही है। इसके लिए केंद्र सरकार पांच करोड़ रुपए की वित्तीय सहायता दे रही है.
स्पेन में राजयोग की क्लास
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से स्पेन में योग को सीखने की ललक रखने वालों के लिए लगाया प्रशिक्षण शिविर..
अमेरिका के कई राज्यों में हुआ योग आयोजन
In Washington, hundreds of health enthusiasts gathered at the iconic US Capitol Saturday morning to flex their body under the guidance of a trained Indian yoga teacher. This venue at the Capitol Hill where presidential swearing in ceremonies are held every four years, this morning experienced one of the largest gatherings of yoga exercises in Washington DC. Hundreds of yoga enthusiasts gathered around the Washington DC including the Capitol Hill, kick-starting a host of events planned this week to mark the fourth anniversary of the International Day of Yoga.
- रिलीजन वर्ल्ड टीम