योगी आदित्यनाथ का राम की नगरी में हुआ पुनः आगमन
लखनऊ; 27 जुलाई; उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो महीने में दूसरी बार अयोध्या पहुंचे. सीएम योगी महंत श्रीरामचंद्र दास परमहंस की 14वीं पुण्यतिथि पर अयोध्या पहुंचे. पूज्य सन्त रामचन्द्र दास “परमहंस” जी महाराज के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में पूज्य महंत श्रीरामचंद्र दास “परमहंस” जी महाराज की 14वीं पुण्य तिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया तथा दिगम्बर अखाड़े में आयोजित सभा को सम्बोधित किया. अयोध्या पहुंचे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान राम और रामायण के प्रति अपनी श्रद्धा खुले शब्दों में जाहिर की. उन्होंने कहा कि जो भी भगवान राम की कथा सुनता है वह खुद को धन्य मानता है.
अन्य देशों में भी है भगवान राम का प्रभाव
योगी आदित्यनाथ ने कहा भारत में ही नहीं अन्य देशों में भी भगवान राम का प्रभाव देखने को मिलता है. उन्होंने कहा कि जहां थाईलैंड के राजा स्वयं को राम के वंशज मानते हैं, वही सबसे बड़ा मुस्लिम देश इंडोनेशिया की तो पूरी परंपरा ही रामायण पर आधारित है. यहां तक कि रामलीला वहां का नेशनल फेस्टिवल है.
यह भी पढ़ें- एक्सक्लूजिव : सभी धर्मों की गौहत्या पर एकराय
मेरे अयोध्या आने से किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए
योगी बोले, राम की महिमा दुनियाभर में गाई जा रही है, ऐसे में किसी को भी ये महिमा प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना चाहिए. इसलिए मैं बार बार अयोध्या आता हूं और आऊंगा इससे किसी को आपत्ति नहीं होनी चाहिए.
मंदिर मुद्दे पर क्या बोले योगी
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि समाज को जाति के नाम पर बांटने की जो साजिशें हो रही हैं, इसको हमारे पूज्य संतों को चुनौती के रूप में लेना होगा. काशी और अयोध्या प्राचीनतम नगरी हैं, जिन्होंने दुनिया को सभ्यता का पाठ पढ़ाया है. इसके साथ ही राम मंदिर मुद्दे पर उन्होंने कहा, दोनों पक्ष बातचीत से विवाद सुलझाने की कोशिश करें और सुप्रीम कोर्ट की सलाह पर फिर विचार करें.
ज़रूर पढ़ें- पथमेड़ा गौशाला पर पानी का प्रकोप : दयनीय स्थिति में गायें : राज्य सरकार से मदद का इंतजार
योगी को भेंट किया गया स्मृति चिह्न
योगी आदित्यनाथ को अयोध्या में पूज्य महंत श्रीरामचंद्र दास “परमहंस” जी महाराज की 14वीं पुण्य तिथि के अवसर पर स्मृति चिह्न भेंट किया गया.
—————————————————-
रिलीजन वर्ल्ड देश की एकमात्र सभी धर्मों की पूरी जानकारी देने वाली वेबसाइट है। रिलीजन वर्ल्ड सदैव सभी धर्मों की सूचनाओं को निष्पक्षता से पेश करेगा। आप सभी तरह की सूचना, खबर, जानकारी, राय, सुझाव हमें इस ईमेल पर भेज सकते हैं – religionworldin@gmail.com – या इस नंबर पर वाट्सएप कर सकते हैं – 9717000666 – आप हमें ट्विटर , फेसबुक और यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते हैं।
Twitter, Facebook and Youtube.