युवाओं का जागरण है रथ का मूल उद्देश्य ः डॉ. पण्ड्या
युवा क्रांति रथ -युवा भारत यात्रा का शुभारंभ
गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
हरिद्वार 12 सितंबर।
शांतिकुंंज ने युवाओं के लिए ऐतिहासिक कदम उठाते हुए गुजरात, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के लिए युवाक्रांति युवा भारत रथ को गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। ये रथयात्रा श्रीकृष्ण की कर्मभूमि द्वारिका से 15 सितम्बर से प्रारंभ होगी और सम्पूर्ण गुजरात व राजस्थान तथामध्यप्रदेश के 14 जिलों के युवाओं के बीच जन जागरण करता हुआ 25 जनवरी 2018 को नागपुरपहुँचेगा।
इस अवसर पर गायत्री परिवार प्रमुख श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या ने कहा कि वर्तमान समयमें युवाओं को सही दिशा एवं सोच देने की आवश्यकता है।उनके अंदर की प्रतिभा को जाग्रत करने काउपयुक्त समय है।इस दिशा में युवा क्रांति वर्ष के उत्तरार्द्ध में निकलने वाला यह वीडियो रथ युवाओं केबीच नई प्रेरणा का संचार करेगा।रथ में लगी विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रेरणाप्रद लघु फिल्में दिखाई जायेंगी।उन्होंने कहा कि शांतिकुंज के ईएमडी विभाग द्वारा तैयार की गयी ये फिल्में युवाओं कोरचनात्मक दिशा देने एवं जनजागरण से जुड़ी है।संस्था की अधिष्ठात्री शैलदीदी ने कहा कि भारत कोविकसित राष्ट्र की अग्रिम पंक्ति में खड़े करने के लिए युवा शक्ति को आगे आना होगा।उन्होंने कहा किसमर्थ राष्ट्र के लिए युवा पीढ़ी को तराशने की दिशा में गायत्री परिवार युवाक्रांति वर्ष के तहत विशेषअभियान चला रहा है।यह यात्रा इसी उद्देश्य के लिए है।
इससे पूर्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय ने युगऋषि की पावन समाधि स्थल पर वैदिकमंत्रोच्चारण के साथ विशेष पूजन किया और रथ में रखे कलश में गंगाजल एवं हरिद्वार की पवित्र रज कोस्थापित किया।