हरिद्वार। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय परिसर में आज गायत्री परिवार का झंडा लहराया। कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या जी ने कुलपताका फहराकर पाँचवें दीक्षांत समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। साथ ही कुलाधिपति डॉ पण्ड्या ने विद्यार्थियों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। प्रदर्शनी में विचार क्रांति अभियान और बाल सुरक्षा व संरक्षण से संबंधित प्रतिमानों का प्रदर्शन किया गया है। १५ अप्रैल के दीक्षांत समारोह की शुरूआत प्रातः ८ बजे जिसमें राज्यपाल डॉ. कृष्णकांत पॉल, नोबल पुरस्कार से सम्मानित श्री कैलाश सत्यार्थी एवं देसंविवि के कुलाधिपति डॉ. प्रणव पण्ड्या विद्यार्थियों को उपाधि देंगे।
विशेष जानकारी के लिए – www.awgp.org