१३ मई, श्रीलंका: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर श्रीलंका पहुंचे. कल वह दूसरे दिन राजधानी कोलम्बो में अंतरराष्ट्रीय बैशाख दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल हुए. इस समारोह का आयोजन भगवान बुद्ध की जयंती के मौके पर किया गया था. इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बौद्ध धर्म का शांति संदेश विश्व भर में बढ़ती हिंसा का जवाब है. उन्होंने यह भी कहा कि ‘बौद्ध धर्म की शिक्षाएं आज की दुनिया में प्रासंगिक है, यह मध्यम मार्ग की राह प्रशस्त करता है और सामाजिक न्याय को मजबूत करने की आवश्यकता दिखाता है.’ प्रधानमंत्री मोदी ने कोलंबो और वाराणसी के बीच डायरेक्ट फ्लाइट शुरू कर धार्मिक सद्भावना का सन्देश दिया है.